Advertisement
पूरे देश के लिए बिहार डाले वोट: शरद यादव
पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि अब बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. बिहार की जनता इस चुनाव में पूरे देश के लिए वोट डालेगी. अगर बिहार में प्यार से रास्ता बना दिया तो देश भर के किसानों को राहत मिल जायेगी. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ उन्होंने कार्यकर्ताओं को खड़े […]
पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि अब बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. बिहार की जनता इस चुनाव में पूरे देश के लिए वोट डालेगी. अगर बिहार में प्यार से रास्ता बना दिया तो देश भर के किसानों को राहत मिल जायेगी. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ उन्होंने कार्यकर्ताओं को खड़े होने का आह्वान किया और कहा कि खेल खलिहानों में जाओ. लोगों के बीच प्रचार करो कि बिहार के लिए नहीं पूरे हिंदुस्तान के लिए वोट करना है. एकजुट होकर किसान अपने हक के लिए वोट करेगा तो केंद्र और भाजपा व केंद्र को जवाब मिल जायेगा. किसान खेत में मरता है और उसे यह जान से प्यारा होता है. केंद्र ने किसान (शेर) के मुंह में हाथ डाला है वह हाथ अब वापस नहीं आयेगा.
जदयू के राज्यस्तरीय राजनीतिक सम्मेलन में शरद यादव ने कहा कि अफवाह फैलायी जायेगी. चारों तरफ से जो दावं-पेच होगी, उसका जवाब देना है. लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा कहा गया था कि लोगों की माली हालत बदलेगी. गरीबों की जिंदगी संवारेंगे. दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देंगे. गरीबों के खाते में 15-20 लाख रुपये देंगे, लेकिन सारे वादे खोखले साबित हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जो बजट आया है, वह पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों का बजट है. अमीरों का सरचार्ज 30 फीसदी से घटा कर 25 फीसदी कर दिया गया. पूंजीपतियों को बजट में राहत दी गयी. आज 10-15 पूंजीपतियों के हाथ में देश की बागडोर हो गयी है. आज अंगरेजी स्कूल में पढ़नेवाले लोगों को रोजगार मिल जाता है, लेकिन जो भारतीय भाषा में पढ़ रहे हैं वो चाहे स्नातक, स्नातकोत्तर कर लें वैसे 95 फीसदी लोगों के लिए रोजगार का रोड मैप नहीं है. केंद्र सरकार कहती है कि जन्म के साथ स्किल डेवलपमेंट करेंगे. यानी स्किल डेवलपमेंट जब शुरू होगा, तो पांच साल बाद से बच्च पढ़ेगा और उसे तैयार होने में 20 साल लगेगा तो वे उतने दिनों तक राज करेंगे.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार कालाधन पर कानून बनाने की बात कर रही है. दो नंबर का जिनके पास पैसा है उन्हें सजा दिलाया जायेगा, लेकिन बड़े और बेइमान को कोई सजा नहीं होती. लोकतंत्र राज गोली से नहीं सच्ची बोली से चलता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब 2005 में सरकार बनी थी तो जो हमने वादा किया था वह सब जमीन पर उतारा, लेकिन भाजपा सिर्फ सपना दिखा रही है. जनधन योजना शुरू हुई. इसमें खाता धारकों का बीमा कराया जा रहा है. एक-दो रुपया लगाओ और जब मौत हो जाये तो राहत पाओ. हलक से जब सांस निकल जायेगी तो एक लाख रुपया मिलेगा. पैसा देने की कोई समय सीमा होनी चाहिए. जिंदा रहे तभी राशि मिले.
देश के राजनीतिक संकटों को बिहार करेगा दूर : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देश में फिलहाल राजनीति के तीन पहलू हैं. राजनीति में विचार का संकट, नेतृत्व का संकट और विश्वास का संकट हो गया है. देश की राजनीति में आये इन संकटों को बिहार दूर करेगा. देश के विकास में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राह दिखाये जाने की आवश्यकता है. नीतीश कुमार ने विकास का एक तरीका पेश किया था. नीतीश कुमार और पार्टी के सामने एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा यह सम्मेलन रैली नहीं और न ही आमसभा है. जो भी पार्टी के सक्रिय साथी हैं और बूथ व गांव के कार्यकर्ता हैं वे इसमें शामिल हुए हैं और संदेश लेकर जायेंगे. जय प्रकाश नारायण ने कहा था कि लाख-लाख झोंपड़ियों में छायी हुई उदासी है, रोजी रोजगार के लिए हम लालायित हैं. जब चुनौती आये लहरों में तो जनता के बीच रह कर मुकाबला कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गलत प्रचार कर केंद्र की सत्ता प्राप्त कर ली है. उनकी घोषणाएं आज तक जमीन पर नहीं उतर सकी हैं. आनेवाले चुनाव में हमें उसे चुनौती के रूप लेना है और क्षेत्रों में सजग व सचेत रहना है.
नीतीश ने भस्मासुर को बना दिया था सीएम : रमई राम
परिवहन मंत्री रमई राम ने कहा कि नीतीश कुमार जब इस्तीफा दे रहे थे, तो हमने कहा कि वे इस्तीफा ना दें, लेकिन उन्होंने एक भस्मासुर को मुख्यमंत्री बना दिया. समय रहते उन्हें हटा दिया गया, नहीं कुछ भी हो सकता था. जीतन राम मांझी के साथ सारे चमचे भी चले गये. उन्होंने बिहार को धोखा दिया है. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. अगर वे गरीब के लिए काम करते तो ठीक था, लेकिन उन्होंने धोखा किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. रमई राम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुरसी पर बैठाया, लेकिन उनकी सरकार ने जो रेल व आम बजट पेश किया है उसमें गरीबों के लाभ के लिए कुछ भी नहीं है. रेल बजट में बिहार को जो मिलना चाहिए था कुछ भी नहीं मिला. भाजपा राम मंदिर बनाने की बात करती है, लेकिन 1992 से 2015 आ गया, लेकिन अब तक मंदिर नहीं बना.
चुनाव में फिरकापरस्त ताकतों से लड़ना है : श्याम रजक
खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि अक्तूबर नवंबर में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इस चुनाव में फिरका परस्त ताकतों से हमें लड़ना है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव की रणभेड़ी बजायेंगे. कार्यकर्ता अपने लक्ष्यों के साथ लगे रहें और चुनाव में जीतने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार साजिश कर रही है. दलितों व नौजवानों को बरगला रही है. उन्हें सत्ता में नहीं आने देना है. एक मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन भी है. इस दिन हम संकल्प लें कि चुनाव में इतनी सीटें लायेंगे कि बिहार देश में अव्वल साबित होगा.
नौजवान पार्टी के हाथ-पैर : अली अनवर
जदयू सांसद अली अनवर ने कहा कि किसी पार्टी में नौजवान उस पार्टी के हाथ, पैर, आंख और कान होते हैं. जब तक वह सही नहीं रहेगा तब तक पार्टी मजबूत नहीं होगी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके गुट पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि ऑपरेशन से कष्ट होता है, लेकिन स्वस्थ रहने के लिए यह जरूरी है. डॉक्टर ने कहा कि अपेंडिस है. जब पेट खुला तो उसमें पथरी भी दिखा तो वह भी निकाल दिया गया. उन्होंने कहा कि राजनीति और धर्म अलग-अलग चीज है. हम धर्म की राजनीति के खिलाफ हैं और राजनीतिक धर्म के पैरोकार हैं. अमीर तो अमीर है और गरीबों को हमें आगे बढ़ाना है.
मिल का पत्थर साबित होगा सम्मेलन : नीरज
जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी का राज्य स्तरीय राजनीतिक सम्मेलन विधानसभा चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तसवीर देश में बदल गयी है. नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित करके दिखाया है. उनकी उपलब्धियों की इतनी लंबी फेहरिस्त है कि विरोधी की साजिश को इससे नाकाम कर देना है. कार्यकर्ताओं को एकजुट हो कर काम करना है और बूथ लेबल कमेटी को और मजबूत करना है. विधान पार्षद विजय कुमार मिश्र ने कहा कि विधानसभा चुनाव होने वाला है. बिहार का मान-मर्यादा तो पिछले कुछ दिनों में धूमिल हुआ है उसे फिर से दिलाना है. मिथिलांचल व सीमांचल नीतीश कुमार के साथ है. 1977 में जिस प्रकार का चुनाव हुआ था उसी तरह इस बार विधानसभा का चुनाव होगा.
बिहारियों को नीतीश ने दिया जज्बा : राजेश
विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही देश भर के बिहारियों को बिहारी होने का जज्बा दिया और गौरव दिया. उनके काम और जुनून का नतीजा विधानसभा चुनाव में फिर से निकलेगा और वे बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे. वहीं, जदयू विधायक मंजित कुमार सिंह ने कहा कि सभी समुदाय के लोग जग गये हैं. कार्यकर्ता चुनाव के लिए कमर कस कर तैयार रहे. कार्यकर्ताओं की भीड़ से साफ है कि वे एकजुट हैं और नीतीश कुमार को ही अगला मुख्यमंत्री बनाने को कृत संकल्पित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement