दरअसल जदयू की रैली को देखते हुए गांधी मैदान के चारों तरफ ट्रैफिक में मामूली बदलाव किये गये थे. लेकिन यह छोटे-छोटे डायर्वजन आम लोगों को पूरे दिन घूमाता रहा. डायवजर्न और वन-वे की जानकारी नहीं होने से चार पहिया व दोपहिया वाहन पर सवार लोग पुलिस के संकेत व डंडे के इशारे पर इधर-उधर होते रहे.
Advertisement
डंडा दिखा कर घुमाती रही पुलिस मंजिल पर पहुंचने में छूटे पसीने
पटना: दिन रविवार, 12.30 बजे, स्थान गांधी मैदान का चिल्ड्रेन पार्क. यहां, मुस्तैद सिपाही कारगिल चौक की तरफ से आ रहे बाइक सवार को दूर से ही डंडा दिखा रहा. बाइक सवार सिपाही के करीब पहुंच गया. सिपाही-आप, बिस्कोमान की तरफ नहीं जा सकते, यहीं से घूम जाइये. बाइक सवार अरे, हमको उधर ही जाना […]
पटना: दिन रविवार, 12.30 बजे, स्थान गांधी मैदान का चिल्ड्रेन पार्क. यहां, मुस्तैद सिपाही कारगिल चौक की तरफ से आ रहे बाइक सवार को दूर से ही डंडा दिखा रहा. बाइक सवार सिपाही के करीब पहुंच गया. सिपाही-आप, बिस्कोमान की तरफ नहीं जा सकते, यहीं से घूम जाइये. बाइक सवार अरे, हमको उधर ही जाना है. सिपाही, तो ऐसे गोलघर होकर निकल जाइए. बाइक सवार- अब उतना दूर जाएं. सिपाही, हां भाई, उधर से ही जाना होगा. बाइक सवार सिपाही को घूरा लेकिन गुस्सा पीकर गोलघर की तरफ निकल गया. यही हाल गाांधी मैदान के चारों तरफ बना रहा.
पूरे दिन गोलघर रोड, राजा पुल, कारगिल चौक, अशोक राजपथ, बारीपथ, रामगुलाम चौक से लोग वैकल्पिक मार्ग चुनते रहे. जैसे-जैसे गाड़ियों का हुजूम शहर के अंदर प्रवेश किया, चौक-चौराहे की ट्रैफिक की गति धीमी हो गयी. अशोक राज पथ, ओल्ड बाइपास, न्यू बाइपास रोड तथा दानापुर की तरफ से शहर में रैली वाले वाहन आते रहे. एक्जिविशन रोड, न्यू डाकबंगला रोड, डाकबंगला चौराहा, गोलघर रोड, कोतवाली टी, इनकम टैक्स, चौराहा, वीरचंद पटेल मार्ग, दारोगा राय पथ, बेली रोड, स्टेशन रोड, बुद्ध मार्ग चिरैयाटांड पुल, कंकड़बाग, गर्दनीबाग, आर ब्लाक, मीठापुर बस स्टैंड, हांर्डिग पार्क रोड गाड़ियों से खचाखच भरा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement