न्यूजलपाइगुड़ी ट्रेन से उतरे थे दंपती मुजफ्फरपुर. जंकशन पर रविवार को एक महिला का पेटीकोट काट कर 15 भर गहना व 35 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. दोपहर में न्यूजलपाईगुड़ी ट्रेन से दंपती उतरे थे. पुरुषोत्तम लाल बूबना की पत्नी निर्मला देवी का पेटीकोट काट कर महिलाओं ने घटना को अंजाम दिया. पॉकेटमारी की सूचना निर्मला देवी को तब लगी, जब वह जंकशन के बाहर खड़ी अपनी कार में बैठ रही थी. इसके बाद महिला ने घटना की सूचना आरपीएफ को दी. घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ के निकासी प्वाइंट पर जांच शुरू कर दी. आरपीएफ ने निर्मला देवी को सीसीटीवी कैमरे से पॉकेटमारों की पहचान करने के लिए फुटेज दिखाया, लेकिन कैमरा बंद होने के कारण घटना की रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी थी. पुरुषोत्तम लाल व निर्मला देवी सीतामढ़ी के पुपरी निवासी हैं. वह राजस्थान के भिलवाड़ा से अपनी पोती की शादी से घर लौट रही थी. महिला ने गहना व नकद समेत 5.50 लाख की चोरी की प्राथमिकी जीआरपी में दर्ज करायी है. निर्मला देवी ने बताया कि न्यूजलपाईगुड़ी ट्रेन से वह दिन में 1.20 बजे जंकशन पर उतरी. निर्मला देवी अपनी छोटी-सा बैग लेकर जंकशन से बाहर निकल रही थी. निर्मला देवी ने बताया कि जंकशन से बाहर निकलनेवाले गेट पर वह जैसे ही पहुंची. गेट पर तीन महिलाएं उनको रोकने की कोशिश कर रही थीं. किसी तरह वह उन महिलाओं को हटा गेट से बाहर निकली. गाड़ी के पास पहुंचते ही शक हुआ. जब पेटीकोट चेक किया तो पेटीकोट फटा था. गहना और नकद गायब था.
BREAKING NEWS
जंकशन पर महिला का पेटीकोट काट उड़ाये 5.50 लाख
न्यूजलपाइगुड़ी ट्रेन से उतरे थे दंपती मुजफ्फरपुर. जंकशन पर रविवार को एक महिला का पेटीकोट काट कर 15 भर गहना व 35 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. दोपहर में न्यूजलपाईगुड़ी ट्रेन से दंपती उतरे थे. पुरुषोत्तम लाल बूबना की पत्नी निर्मला देवी का पेटीकोट काट कर महिलाओं ने घटना को अंजाम दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement