पटना. जुगाड़ तंत्र के सहारे सरकार चला रहे सत्तापक्ष के कुछ लोगों ने भाजपा के खिलाफ गलतबयानी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है. लोग इतने हताश हैं कि अपनी पार्टी के सम्मेलन में भी इनका अजेंडा बिहार का विकास और सुशासन नहीं, संगठन की मजबूती और नीतियां नहीं, बल्कि भाजपा का विरोध ही रहता है. उक्त बातें रविवार को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कही. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ जहर उगलने से इनकी नाकामियां, बिहार के जनादेश को धोखा देने और सूबे में जंगल-राज-टू लाने जैसे इनके पाप धुलने वाले नहीं हैं. जनता उसे माफ करती है, जिससे अनजाने में गलती होती है. जनता उसे माफ करती है, जिससे एक बार गलती हो, लेकिन जो लोग सिर्फ सत्ता लोभ में माफी की राजनीति पर ही आमदा हों, उन्हें माफी नहीं मिलती. अगर सत्ता का अहंकार इन लोगों के सिर पर इतना चढ़ गया है, तो विधान सभा भंग कर चुनाव मैदान में आ जाये. दूध-का-दूध और पानी-का-पानी हो जायेगा. उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि लोग आज कल ऑडियो-टेप का बैग और लाउडस्पीकर साथ में ले कर चल रहे हैं. ऐसे लोगों को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर प्रधान मंत्री के संसद में दिये गये भाषण का का वह अंश भी सुनाना चाहिए, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि एक भी किसान विरोधी बात बताये, सरकार सुधार के लिए तैयार है. और अच्छा होता, यदि वे राजद प्रमुख और खुद के खिलाफ सार्वजनिक मंचों पर दिये गये जहरीले बयानों का भी टेप सुनवाते. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महा दलित के प्रति दिये गये जाति सूचक और अपमानजनक बयान का भी वीडियो टेप भी उन्हें सुनाना चाहिए.
BREAKING NEWS
भाजपा पर जहर उगलने से नहीं धुलेंगे पाप : नंद किशोर
पटना. जुगाड़ तंत्र के सहारे सरकार चला रहे सत्तापक्ष के कुछ लोगों ने भाजपा के खिलाफ गलतबयानी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है. लोग इतने हताश हैं कि अपनी पार्टी के सम्मेलन में भी इनका अजेंडा बिहार का विकास और सुशासन नहीं, संगठन की मजबूती और नीतियां नहीं, बल्कि भाजपा का विरोध ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement