फुलवारीशरीफ : ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझ कर पीट-पीट कर मार डाला. यह घटना शुक्रवार की देर रात धरायचक गांव में हुई. जानकारी के अनुसार नौबतपुर के कर्णपुरा गांव चौकीदार का पुत्र राजू पासवान (35 वर्ष)जानीपुर के नेहरू गांव के चौकीदार अंबिका पासवान की पोती की शादी समारोह में और देर रात खा- पीकर अपने गांव बाइक से लौटने के क्रम में रास्ता भूल गया और धरायीचक गांव की ओर चला गया. लोगों ने चोर-चोर कह कर उसे पकड़ लिया जम कर धुनाई कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया . शनिवार को इलाज के दौरान उसकीमौत हो गयी. वह मजदूरी करता था और उसके दो बच्चे और एक बच्ची है. मृतक के भाई श्रवण कुमार ने दो सौअज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि मृतक नशे में था , जिनलोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया है उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.