– नगर आयुक्त ने लिखी नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को चिट्ठी संवाददाता, पटना नगर निगम में कर्मचारियों की कमी से जूझते हुए नए नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से पदाधिकारियों के पदस्थापना की मांग की है. नगर निगम में सृजित एवं कार्यरत पदाधिकारियों की संख्या को रखते हुए कहा है कि कुल 193 स्वीकृत पद हैं लेकिन इसमें से 21 ही कार्यरत हैं और 172 कर्मचारी के पद रिक्त पड़े हुए हैं. इसके कारण काम प्रभावित हो रहा है. इन पदाधिकारियों की पदस्थापना अति आवश्यक है. क्योंकि पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के विघटित के बाद पीआरडीए के कार्यों को भी निगम में समाहित कर लिया गया है. तकनीकी पदाधिकारियों और कर्मियों की अत्यंत कमी होने के कारण अवैध भवन निर्माण पर रोक लगाने में कठिनाई हो रही है. नये बायलॉज के लागू होने के बाद नक्शा शाखा हेतु तकनीकी और प्रशासनिक कर्मचारियों की बहुत आवश्यकता है. शहरी योजना शाखा के लिए पदाधिकारियों की स्वीकृत पद 57 है लेकिन इसमें केवल 5 पद पर ही कार्यरत हैं और बाकी 52 पद रिक्त है. इसके साथ ही निगम में प्रशासनिक सेवा के तीन पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं, जो 31 मार्च के बाद नहीं काम करेंगे. अपर नगर आयुक्त के तीन पद के जगह पर 1 ही कार्यरत हैं, संयुक्त नगर आयुक्त के 8 में 1, एक मुख्य नगर अभियंता, 4 उप मुख्य नगर अभियंता, शहरी योजना निदेशक, उपनिदेशक, सहायक निदेशक, सहायक अभियंता के पद पर एक भी नियुक्ति नहीं है.कौन-कौन काम हो रहे प्रभावित? नाला उड़ाहीराजस्व वसूली अभियान अतिक्रमण हटाओ अभियान राशन कार्ड वितरण सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण
BREAKING NEWS
कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है नगर निगम
– नगर आयुक्त ने लिखी नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को चिट्ठी संवाददाता, पटना नगर निगम में कर्मचारियों की कमी से जूझते हुए नए नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से पदाधिकारियों के पदस्थापना की मांग की है. नगर निगम में सृजित एवं कार्यरत पदाधिकारियों की संख्या को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement