Advertisement
इस बार ‘चुल्लू भर पानी’ में डूबने की नौबत नहीं आयेगी
पटना: नगर निगम प्रशासन ने बरसात में जल जमाव की जलालत से बचने के लिए कई योजनाएं तैयार कर ली है. बरसात में शहर में जल जमाव नहीं हो, इसके लिए रणनीति बना ली गयी है. बांकीपुर अंचल के लिए 15 योजना और कंकड़बाग अंचल के लिए 12 योजना पर काम किया जायेगा. कुल 27 […]
पटना: नगर निगम प्रशासन ने बरसात में जल जमाव की जलालत से बचने के लिए कई योजनाएं तैयार कर ली है. बरसात में शहर में जल जमाव नहीं हो, इसके लिए रणनीति बना ली गयी है.
बांकीपुर अंचल के लिए 15 योजना और कंकड़बाग अंचल के लिए 12 योजना पर काम किया जायेगा. कुल 27 योजनाओं के लिए निगम आयुक्त ने नगर विकास और आवास विभाग के सचिव से दस करोड़ 21 लाख रुपये की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की है. इसमें पीसीसी सड़क के साथ भूगर्भ नाला का निर्माण किया जायेगा.
किस इलाके में होगा कौन काम ?
बांकीपुर अंचल
रेलवे हंडर रोड में पीसीसी सड़क और भूगर्भ नाला, काठपुल से डा विजय तक खुला नाला, लालजी टोला में विभूति के घर से सीडीए बिल्डिंग मंदिर तक पीसीसी रोड और भूगर्भ नाला, पूर्वी लोहानीपुर में उमा प्लाजा के बगल वाली गली में पीसीसी रोड और भूगर्भ नाला, कदमकुआं नवल किशोर रोड से साहित्य सम्मेलन तक भूगर्भ नाला निर्माण, जनक किशोर पथ से समादार पथ में भूगर्भ नाला निर्माण, आर्य कुमार रोड में गोपी मेडिकल से ब्राइट कोचिंग तक भूगर्भ नाला, नाला रोड शिव मंदिर से लंगर टोली चौराहा तक पीसीसी पथ व भूगर्भ नाला, अमरूदी गली से नाला रोड तक पीसीसी पथ और भूगर्भ नाला, काजीपुर रोड नं 4 में काजीपुर अखाड़ा से रूक्मिणी अपार्टमेंट तक पीसीसी पथ और भूगर्भ नाला, वाचस्पति नगर से रेलवे पुल तक पीसीसी एवं भू गर्भ नाला का निर्माण, संदलपुर से अलकापुरी के अमरेंद्र कुमार अधिवक्ता के घर से बिस्कोमान कुम्हरार पुल तक भू गर्भ नाला का निर्माण, वाचस्पति नगर में भुवनेश्वर झा के मकान से अमरनाथ झा के मकान तक पीसीसी पथ और भूगर्भ नाला, खजुरबन्ना नाला से शनिचरा मोड़ तक भूगर्भ नाला निर्माण, रमना रोड में बारी पथ से हुसैन कुरैशी के मकान तक पीसीसी पथ और भूगर्भ नाला निर्माण
कंकड़बाग अंचल
अंबेदकर मूर्ति से काली मंदिर तक/ विवेक बिहार मोड़ से हनुमान नगर पानी टंकी तक नया कार्य, मलाही पकड़ी टेंपो स्टैंड से मंदिर के पास, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से शालीमार स्वीट्स तक, चांदमारी रोड दक्षिणी चौराहा के पास, चिरैयाटांड़ पुल से खास महल सड़क के दोनों तरफ, चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर से कॉलोनी मोड़, कंकड़बाग पुरानी बाइपास से चांदमारी रोड पानी टंकी चौराहा तक, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के पास ट्रंक लाइन से जीरो प्वाइंट तक, जक्कनपुर थाना से मीठापुर बस स्टैंड के पश्चिम तक, मीठापुर बस स्टैंड से पूरब तरफ नया कार्य, डॉ सुनील कुमार पश्चिमी केवि के पास नया कार्य, पार्ट बी योगीपुर खुला नाला का ऊंचाई बढ़ोतरी का कार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement