पटना : सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम होगा. माह का दूसरा सोमवार होने के कारण स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना एवं प्रावैधिकी, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग और सांस्थिक वित्त से संबंधित शिकायतें सुनी जायेंगी.
सीएम के सचिव अतिश चंद्रा ने बताया कि शिकायत पत्रों का निबंधन उसी दिन सुबह साढ़े सात बजे से 11 बजे तक होगा. मुख्यमंत्री 10 बजे से शिकायतों का निबटारा शुरू कर देंगे.