* जक्कनपुर से गायब हुई थी, एक युवक गिरफ्तार
पटना : जक्कनपुर थाने के कन्नु लाल लेन से एक इंश्योरेंस कर्मी की पुत्री व एक निजी स्कूल की आठवीं की नाबालिग छात्रा को पुलिस ने मुगलसराय से बरामद कर लिया. उसके साथ युवक सोनू को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने छात्रा को परिजनों के हवाले कर दिया. लेकिन युवक को जेल भेज दिया है. पुलिस ने छात्रा का बयान लिया है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि छात्रा ने अपनी स्वेच्छा से सोनू के साथ जाने की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि छात्रा का 164 के तहत बयान कराया जायेगा.
* 30 जुलाई से थी लापता
छात्रा 30 जुलाई को अपने स्कूल गयी थी और बस से अपने घर के पास बस स्टॉप पर उतरी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची. उसके घर नहीं लौटने के बाद उसके पिता ने घटना की जानकारी जक्कनपुर पुलिस को दी थी. पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की, तो पता चला कि मामला प्रेम–प्रसंग से जुड़ा है और वह स्थानीय युवक सोनू के साथ चली गयी है.
इस जानकारी के बाद पुलिस ने सोनू के घर पर छापेमारी की, लेकिन सभी ताला बंद कर घर से निकल गये थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों मुगलसराय में रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम मुगलसराय पहुंची और छात्रा को बरामद किया.