22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन के दुश्मनों को मिली शिकस्त

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के फसाहद की मैदान में बुधवार की रात हुई हिंसक झड़प के बाद अमन व शांति -व्यवस्था के लिए गुरुवार को नागरिकों व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें यह बात उभर कर सामने आयी कि आपसी सहयोग का ही परिणाम था कि अमन के दुश्मनों को शिकस्त […]

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के फसाहद की मैदान में बुधवार की रात हुई हिंसक झड़प के बाद अमन व शांति -व्यवस्था के लिए गुरुवार को नागरिकों व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें यह बात उभर कर सामने आयी कि आपसी सहयोग का ही परिणाम था कि अमन के दुश्मनों को शिकस्त मिली. फसाहद की मैदान में विवाद व तनाव की सुलह की पहल में नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुधीर कुमार पोरिका, एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद व डीएसपी राजेश कुमार शामिल हुए. वहीं, काफी संख्या में शांति समिति व स्थानीय लोगों की भागीदारी थी.

लोगों ने पीड़ित परिजनों को सुरक्षा, मुआवजा व दोबारा इसकी पुनरावृति न हो इसके लिए आरोपित गोलू की शीघ्र की मांग की. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. लोगों ने सीसीटीवी कैमरा लगाने व होली के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर स्थानीय समिति गठित करने की आवश्यकता जतायी. सिटी एसपी ने आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को सुरक्षा व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती का भरोसा लोगों को दिया. बैठक में उपमहापौर रूप नारायण मेहता, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, पार्षद धर्मेद्र प्रसाद मुन्ना, महमूद कुरैशी, शिव मेहता, कांग्रेसी नेता परवेज अहमद, धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के अध्यक्ष रामजी योगेश, विजय यादव, संजीव यादव, हिदायत अहमद, जाैमी, नवल किशोर सिन्हा आदि उपस्थित थे. एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद ने बताया कि विधि व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए तीन पालियों में दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे.

क्या था मामला
बुधवार की रात फसाहद की मैदान में दरवाजा पर शराब पीने का विरोध किये जाने पर युवकों ने घर में घुस कर मारपीट करते हुए रोड़बाजी व फायरिंग की थी. जिस समय घटना घटी उस समय बरात भी गुजर रही थी. इसी मसले को लेकर दो गुटों के बीच तनातनी व तनाव बढ़ गयी थी. स्थिति यह थी कि घटनास्थल पर पुलिस उप महानिरीक्षक उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी जीतेंद्र कुमार राणा आदि देर रात तक डटे रहे थे.
माले की जांच टीम पहुंची
फसाहद की मैदान में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प की घटना के बाद गुरुवार को भाकपा माले की तीन सदस्यीय टीम जांच को पहुंची. टीम में शामिल नसीम अंसारी, शंभुनाथ मेहता व मिथिलेश कुमार सिंह पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिले. नेताओं ने मामले में दोषी गोलू कुमार व उपद्रवियों को गिरफ्तार करने, कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने, घायलों का इलाज कराने, पुलिस चौकी बनाने व क्षेत्र में फैले अवैध धंधों को रोकने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें