पटना: पटना-फतुहा रेलवे स्टेशन के बीच बंका घाट के समीप हाइटेंशन ओवर हेड वायर टूट जाने की वजह से शुक्रवार की देर रात करीब आठ घंटे परिचालन ठप रहा. इसकी वजह से अप मार्ग में रात 11 बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक ट्रेनें नहीं चली. इन ट्रेनों को फतुहा से मोकामा तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ा रखा गया. सुबह में परिचालन बहाल होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली.
खास कर लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री इससे अधिक परेशान हुए. अधिकारियों के मुताबिक इसकी वजह से आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को रद्द करना पड़ा, वहीं एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंबित हो गयीं. ट्रेनों की बोगियों में पानी खत्म हो जाने से यात्री परेशान रहे.
स्पेशल ट्रेन भी हुई लेट
मोकामा से मिली जानकारी के मुताबिक रेल सूत्रों ने बताया कि देर रात को अप लाइन पर कर्षण तार टूट कर बख्तियारपुर से पटना जा रही डीएमयू सवारी गाड़ी में फंस गया. इसके चलते यह तार एक किलोमीटर तक तार क्षतिग्रस्त हो गया. सुबह करीब नौ बजे कर्षण तार को जोड़ा जा सका. कर्षण तार टूटने से 20 से अधिक ट्रेनें रद्द हुईं. इस बीच श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार को नौ बजे दिन तक खड़ी रही.