बिक्रम: बिहार में 80 प्रतिशत किसान हैं. किसानों पर ही बिहार की अर्थव्यवस्था निर्भर करती है, लेकिन मुख्यमंत्री और सरकार का ध्यान किसानों की तरफ बिल्कुल नहीं है. भोले-भाले किसानों को गुमराह कर बिहार में सरकार चला पाना संभव नहीं है. जो जनता को नकार दे, उस सरकार को जाना पड़ता है.
उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बिक्रम सिंचाई विभाग के अवर प्रमंडल कार्यालय के सामने पानी-बिजली की समस्या को लेकर आयोजित अनशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर पदाधिकारी किसानों को हड़काते हैं, लेकिन किसानों ने भी अब विरोध करने को ठान लिया है. अफसरों की मनमानी के खिलाफ भाजपा संघर्ष करेगी. उन्होंने 36 घंटे से अनशन पर बैठी विधायक डॉ उषा विद्यार्थी को जूस पिला कर उपवास को तोड़वाया. अनशन और धरना कार्यक्रम में सैकड़ों किसान दो दिनों तक डटे रहे.
मौके पर डॉ उषा विद्यार्थी, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री अतुल कुमार, श्याम किशोर शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, वेद प्रकाश सिंह, हरिशंकर शर्मा, विक्टोरिया बानो, नंद किशोर शर्मा, राघवेंद्र सिंह, राज किशोर शर्मा, आलोक कुमार, दिनेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के समापन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने अख्तियारपुर गांव में वरिष्ठ नेता शशि भूषण से मुलाकात कर भाजपा में वापस आने के लिए धन्यवाद दिया.