पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंत्रियों को अपनी भाषा में संयम बरतने की सलाह दी है. ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह द्वारा शहीदों पर दिये गये विवादास्पद बयान पर उन्होंने कहा कि विदेश नीति पर बयान देने से मंत्रियों को बचना चाहिए. अगर बयान भी देते हैं, तो भाषा संयमित होनी चाहिए.
* विपक्ष कर रहा राजनीति
उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य मंत्री ने अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. इसके बाद इस पर किसी तरह की सियासी राजनीति नहीं होनी चाहिए. विपक्षी पार्टियां जान–बूझ कर इस मसले पर राजनीति कर रही हैं. शहीदों की अंत्येष्टि में राज्य सरकार के मंत्री शामिल हुए, पर विपक्ष इस पर भी राजनीति कर रहा है. झूठे बयान दिये जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि दी गयी है.
आगे भी जो हो सकेगा, राज्य सरकार की ओर से की जायेगी. जहां तक पूंछ में हुई घटना का सवाल है, तो केंद्र सरकार को इस पर करारा जवाब देना चाहिए. पूरा देश इस मुद्दे पर एक है. पांच जवानों के शहीद होने पर जदयू कह चुका है कि वह परिजनों की भावना के साथ है. इस तरह की घटना देश की साख पर सवाल खड़ा करती है. इसलिए इतने संवेदनशील मामले में हमें किसी तरह का बयान देने के बजाय एकजुटता दिखानी चाहिए.