संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के 13 मंत्रियों को 14 विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया है. मंगलवार को इन मंत्रियों के बीच विभागों के अतिरिक्त प्रभार की अधिसूचना जारी कर दी गयी. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को कृषि के साथ-साथ सूचना व जन संपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, विजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा और पीके शाही को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 14 विभागों के बंटवारे के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास मुख्य रूप से मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, गृह, सामान्य प्रशासन समेत ऐसे विभाग जो 22 मंत्रियों के बीच आवंटित नहीं हैं, वे भी मुख्यमंत्री के पास हैं. मंगलवार की देर शाम अधिसूचना जारी की गयी. नये विभागों का प्रभार मिलने के बाद अधिकांश मंत्री बुधवार को इन विभागों का पदभार ग्रहण करेंगे. मंत्रीविभाग – अतिरिक्त प्रभार विजय चौधरीकृषि व सूचना जन संपर्कलेसी सिंहआपदा प्रबंधननरेंद्र नारायण यादवकानूनजय कुमार सिंहआइटीराजीव रंजन सिंहविज्ञान व प्रावैधिकीदामोदर रावतपीएचइडीरमई रामअनुसूचित जाति जनजातिपीके शाहीशिक्षाविजेंद्र यादवऊर्जाश्रवण कुमारग्रामीण विकासरामलखन राम रमणकला संस्कृतिअवधेश प्रसाद कुशवाहानगर विकास श्याम रजकउद्योग खबर दोबारा पढ़ी गयी है.
BREAKING NEWS
13 मंत्रियों को मिला 14 विभागों का अतिरिक्त प्रभार
संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के 13 मंत्रियों को 14 विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया है. मंगलवार को इन मंत्रियों के बीच विभागों के अतिरिक्त प्रभार की अधिसूचना जारी कर दी गयी. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को कृषि के साथ-साथ सूचना व जन संपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement