22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री अनूप लाल नहीं रहे

पटना: पूर्व मंत्री अनूप लाल यादव का शुक्रवार को सुपौल में निधन हो गया. 1967 में पहली बार विधायक बने श्री यादव 1977 में बनी कपरूरी ठाकुर की सरकार में पथ निर्माण मंत्री रहे थे. बाद में वे सहरसा से सांसद भी हुए. 1990 में जब लालू प्रसाद की सरकार बनी, तो उन्हें मंत्री पद […]

पटना: पूर्व मंत्री अनूप लाल यादव का शुक्रवार को सुपौल में निधन हो गया. 1967 में पहली बार विधायक बने श्री यादव 1977 में बनी कपरूरी ठाकुर की सरकार में पथ निर्माण मंत्री रहे थे. बाद में वे सहरसा से सांसद भी हुए. 1990 में जब लालू प्रसाद की सरकार बनी, तो उन्हें मंत्री पद का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि श्री यादव प्रख्यात समाजसेवी व प्रसिद्ध राजनेता थे. उनके निधन से न केवल सामाजिक, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है. सीएम ने उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की है.

वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि वे समाजवादी विचारधारा के नेता थे. उनके निधन से समाज व राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि अनूप लाल यादव ने हमेशा गरीब-गुरबों की राजनीति की. वे समाज के वंचित तबकों के लिए भलाई के लिए आजीवन संघर्षरत रहे. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा से ओत-प्रोत अनूप बाबू मिथिलांचल व सीमांचल के लोकप्रिय नेता थे. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है.

इन्होंने भी जताया शोक : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, सांसद रामकृपाल यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रो गुलाम गौस, सम्राट चौधरी, इलियास हुसैन, अशोक कुमार सिंह, चितरंजन गगन, रणधीर यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, रामनाथ ठाकुर, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, सूर्य नारायण यादव, डॉ सत्यानंद शर्मा, ललन कुमार चंद्रवंशी, विष्णु पासवान, रोहित कुमार सिंह, दीनानाथ क्रांति, उपेंद्र यादव, अनिल पासवान, मनीष यादव आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें