पटना: ईद के मौके पर शराब बंदी के बावजूद शुक्रवार की रात पीरमुहानी में आइ टेन गाड़ी के अंदर से अंगरेजी शराब की बोतलों की बिक्री हो रही थी. पुलिस ने छापेमारी की तो शराब बेचने वाला तो फरार हो गया, लेकिन मौके से पुलिस ने गाड़ी व 34 शराब की बोतल को बरामद कर लिया.
गाड़ी की सत्यापन करने के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि उक्त गाड़ी कदमकुआं थाने के बुद्ध मूर्ति के पास शराब दुकान विक्रेता जितेंद्र कुमार की है. जितेंद्र के खिलाफ पुलिस ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बुद्ध मूर्ति के पास जितेंद्र कुमार की शराब की दुकान है. शुक्रवार को शराब बंदी थी. इसके बावजूद जितेंद्र अपनी कार से अवैध रूप से शराब की बिक्री करवा रहा था. उधर, गोपालपुर पुलिस ने छापेमारी कर 155 पाउच देसी शराब बरामद कर लिया. वहां से शराब पीते हुए भी कई लोगों को पकड़ा गया.