पटना. नीतीश मंत्रिमंडल में भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने बेली रोड में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बिहार संग्रहालय को लेकर उठ रही अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह संग्रहालय का निर्माण कार्य जून में पूरा होगा. उसके निर्माण को लेकर किसी तरह की कोई बाधा नहीं है. सभ्यता व संस्कृति की जानकारी के लिए ऐसे चीजों का होना जरूरी है. श्री रावत सोमवार को विभाग में कार्यभार संभालने के बात यह जानकारी दी. वे सुबह ग्यारह बजे अपने विभाग पहुंचे. उनके पहुंचने पर सचिव नर्मदेश्वर लाल, विशेष सचिव, अभियंता प्रमुख सहित कई अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. वे लगभग तीन घंटा अपने कार्यालय में रहे. इस दौरान वे अपने समर्थकों से मिलते रहे. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने विकास का रोड मैप बनाया है. उसे आगे बढ़ाना है. उनकी उम्मीद पर खरे उतरते हुए काम करना है. श्री रावत ने कहा कि विभाग द्वारा जो महत्वपूर्ण भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उसे निर्धारित समय में पूरा करने का प्रयास होगा. राज्य में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर काम में बाधा आयी. अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनने वाला बिहार संग्रहालय जून में पूरा हो जायेगा. नियोजन भवन समय से पूरा होगा. विधान मंडल का एक्सटेंशन भवन जून तक पूरा होगा. विभाग द्वारा किये जा रहे कई निर्माण कार्य समय से पूरा होगा. सोमवार को वे किसी फाइल का निबटारा तो नहीं किये, लेकिन अधिकारियों के साथ बैठक कर काम को शीघ्रता से पूरा किये जाने के संबंध में निदेश दिया .
जून में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण होगा पूरा : दामोदर
पटना. नीतीश मंत्रिमंडल में भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने बेली रोड में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बिहार संग्रहालय को लेकर उठ रही अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह संग्रहालय का निर्माण कार्य जून में पूरा होगा. उसके निर्माण को लेकर किसी तरह की कोई बाधा नहीं है. सभ्यता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement