संवाददाता, पटना विजेंद्र यादव 2010 में ही बिहार सरकार का रोड मैप तैयार था. प्राथमिकताएं भी निर्धारित थी. अच्छा काम भी हो रहा था. बीच में कुछ महीने यह डायवर्ट हो गया. अब उसे हम ठीक करेंगे. जो कुछ वित्तीय फैसले लिये गये हैं, उसका रिव्यू करेंगे. देखेंगे कि वह नियम के अनुसार सही है या नहीं उसके बाद निर्णय लिया जायेगा. दामोदर रावत बिहार की सेवा पहले से ही करते आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकलाप देश ही नहीं दुनिया के लोग जान रहे हैं. बिहार को विकास की पटरी पर नीतीश कुमार ने लाया है और उसे आगे ले जायेंगे. दुलाल चंद गोस्वामी सरकार के विकास के एजेंडा को पूरा करना है. नीतीश के नेतृत्व में सभी मंत्री मेहनत करेंगे. सभी विधायक भी सजग हैं. विकास की गति को सभी मिल कर बढ़ायेंगे. रमई राम कुछ महीनों से राज्य का विकास रूक गया था. अब फिर से विकास होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा कानून व्यवस्था ठीक की जायेगी. साथ ही जो पेंडिग काम हैं उसे पूरा किया जायेगा. लेसी सिंह चुनौती सबके सामने है. उस चुनौती को हमें अवसर में बदलना है. न्याय के साथ विकास एजेंडा है उसे पूरा करेंगे. विकास से थोड़ा भटकाव हुआ था उस सुशासन व विकास को धरातल पर उतारेंगे.
BREAKING NEWS
शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों ने क्या-क्या कहा?
संवाददाता, पटना विजेंद्र यादव 2010 में ही बिहार सरकार का रोड मैप तैयार था. प्राथमिकताएं भी निर्धारित थी. अच्छा काम भी हो रहा था. बीच में कुछ महीने यह डायवर्ट हो गया. अब उसे हम ठीक करेंगे. जो कुछ वित्तीय फैसले लिये गये हैं, उसका रिव्यू करेंगे. देखेंगे कि वह नियम के अनुसार सही है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement