संवाददाता, पटनाबिहार के स्टूडेंट्स में मैथमेटिक्स के प्रति काफी लगाव है. बस उसे एक दिशा देने की जरूरत हैं. यह बात पूर्व डीजीपी अभ्यानंद ने कहीं. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित क्वालिटी एजुकेशन इन बिहार नाम के प्रोग्राम के तहत श्री अभ्यानंद लोगों को संबोधित कर रहे थे. बीआइए में आयोजित इस प्रोग्राम के तहत श्री अभ्यानंद ने कहा कि बिहार के निजी विद्यालयों के लगभग दो लाख बच्चों को मैथ एवं साइंस की निशुल्क शिक्षा दी जा रही है. तीन दिसंबर 2014 से इस अभियान की शुरुआत हुई थी. श्री अभ्यानंद ने कहा कि इन बच्चों को मैथ और साइंस की शिक्षा देते हुए मई में छह महीने हो जायेगा. छह महीने हो जाने पर मई में उन तमाम दो लाख बच्चों का मैथ ओलंपियाड का आयोजन किया जायेगा. इस ओलंपियाड के माध्यम से दो लाख बच्चों के गणित की दक्षता का अवलोकन किया जायेगा. इसमें अच्छा पोजिशन लाने वाले बच्चे को विशेष शिक्षा की व्यवस्था करायी जायेगी. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद ने लोगों का स्वागत किया. कार्यक्रम में 38 जिलों से लगभग 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अतिथि के तौर पर आइएएस मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के संजीवन मिश्रा, आइपीएस, आइजी बिहार सुशील खोपड़े, एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक संजय सिन्हा आदि मौजूद थे.
दो लाख बच्चों के बीच होगा मैथ ओलंपियाड का आयोजन
संवाददाता, पटनाबिहार के स्टूडेंट्स में मैथमेटिक्स के प्रति काफी लगाव है. बस उसे एक दिशा देने की जरूरत हैं. यह बात पूर्व डीजीपी अभ्यानंद ने कहीं. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित क्वालिटी एजुकेशन इन बिहार नाम के प्रोग्राम के तहत श्री अभ्यानंद लोगों को संबोधित कर रहे थे. बीआइए में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement