28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंचल-सोनम के ठीक होने की उम्मीद जगी

मनेर की दो बहनों चंचल और सोनम पर लफंगों ने पिछले साल 21 अक्तूबर को तेजाब फेंका था. चंचल का चेहरा बुरी तरह झुलस गया था, जबकि उसकी बहन सोनम के हाथ क्षतिग्रस्त हो गये थे. एक मजदूर की इन दोनों बेटियों की कहानी प्रभात खबर ने 25 अप्रैल, 2013 के अंक में प्रमुखता से […]

मनेर की दो बहनों चंचल और सोनम पर लफंगों ने पिछले साल 21 अक्तूबर को तेजाब फेंका था. चंचल का चेहरा बुरी तरह झुलस गया था, जबकि उसकी बहन सोनम के हाथ क्षतिग्रस्त हो गये थे. एक मजदूर की इन दोनों बेटियों की कहानी प्रभात खबर ने 25 अप्रैल, 2013 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी. रांची के प्लास्टिक सजर्न डॉ अनंत सिन्हा और उनकी टीम दोनों बहनों के इलाज के लिए आगे आयी है.

पटना: मनेर के छितनावां गांव की दो बहनों चंचल व सोनम के अगले साल के अंत तक ठीक हो जाने की उम्मीद जगी है. रांची के प्लास्टिक सजर्न डॉ अनंत सिन्हा (देव कमल हॉस्पिटल) ने उनके इलाज का जिम्मा लिया है. डॉ सिन्हा ने प्रभात खबर को फोन पर बताया कि छोटी बहन सोनम काकेवल हाथ क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे हम सिंगल सजर्री में ही ठीक कर देंगे. चंचल का 90 प्रतिशत चेहरा जला है, इसलिए उसके लिए हमें 15-20 ऑपरेशन करने होंगे, जो लगभग डेढ़ से दो साल में हो जायेंगे. शुरुआत में तीन-चार मेजर ऑपरेशन होंगे.

उसके बाद छोटे ऑपरेशन होते रहेंगे. चंचल व सोनम की मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चंचल-सोनम पासवान के मामले में अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी. आरोपित अब पीड़िता की मां पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहे हैं. सभ्य समाज के लिए यह कलंक है. गरीब व दलित परिवार से होने के कारण पीड़िता की सहायता करने के लिए कोई आगे नहीं आया. इस घटना से सबक लेते हुए सरकार को ऐसी ठोस नीति बनानी चाहिए, ताकि भविष्य में बिहार की किसी बेटी को चंचल की तरह जीवन जीने को मजबूर न होना पड़े.

उन्होंने कहा कि इलाज के लिए सरकार के स्तर पर पहल करने के लिए न तो कोई अधिकारी उनके घर पहुंचे और न ही किसी ने सहायता देने की बात कही. सात महीने से चंचल अपनी बहन सोनम के साथ विकृत चेहरा लिये जीने को अभिशप्त है.

निखिल आनंद ने समाज के सभी वर्गो से अपील करते हुए कहा कि रांची के चिकित्सक डॉ अनंत सिन्हा ने चंचल व उसकी बहन का इलाज करने का बीड़ा उठाया है. 15 से अधिक सजर्री करनी पड़ सकती है. 10 लाख से अधिक खर्च होंगे. मीडियाकर्मी सहित समाज के सभी लोग मदद करें, तो चंचल व सोनम का चेहरा ठीक हो सकता है. मौके पर पार्टी के मीडिया प्रभारी राजेश यादव, डॉ सुमन पटेल सहित अन्य नेता मौजूद थे.

मां बोली, धमकी दे रहे
चंचल की मां सुनैना ने कहा कि आरोपित अब मुझ पर भी तेजाब फेंकने की धमकी देने लगे हैं. चांदसी नामक लड़का हमेशा तेजाब फेंकने की बात किया करता है. पुलिस-प्रशासन के स्तर पर कोई पहल नहीं की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें