पटना: मॉनसून में जलजमाव ने हो, इसके लिए नगर निगम ने नाला उड़ाही के साथ ही संप हाउसों को भी दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर जल पर्षद ने टेंडर निकाल दिया है और नौ मई को एजेंसियों को काम का आवंटन भी कर दिया जायेगा.
दस मई से काम शुरू कर मॉनसून से पहले खत्म भी कर देना है. राजधानी के 24 संप हाउसों को डेढ़ माह के भीतर दुरुस्त करना है, अन्यथा चयनित एजेंसियों पर कार्रवाई भी की जायेगी.
बारिश के दिनों में मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों में जलजमाव होता है. संप हाउस चालू होता है, तो कहीं जलजमाव नहीं होता है. इसको देखते हुए ही निगम प्रशासन व जल पर्षद संप हाउसों को ठीक करने में जुटा है, ताकि शहर में कहीं जलजमाव की समस्या नहीं बने.