पटना: रेल पुलिस(जीआरपी)अपनी छवि सुधार रही है. रेल पुलिस के पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी छवि सुधारने के लिए विशेषज्ञों की टिप्स ले रहे हैं. लोगों के बीच अपनी छवि को सुधारने के लिए रेल पुलिसकर्मियों के लिए एक प्रशिक्षण कोर्स चलाया जा रहा है.
इसमें विशेषज्ञ रेल पुलिस के पदाधिकारियों एवं जवानों को यह बता रहे है कि वे थाने में लोगों के साथ कैसा व्यवहार करें और उनकी शिकायतों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्रवाई करें. रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर कोई थाने में शिकायत करने पहुंचता, तो उसके साथ दोस्ताना व्यवहार करें. बैठने के लिए कुरसी दें और फिर एक ग्लास पानी.
इसके बाद उनकी समस्या को पूछे और तुरंत ही कार्रवाई करें. अब तक 120 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इसके बाद भी यदि कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.