31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो के धक्के से छात्र की मौत, जाम

बिहटा: पटना-बक्सर राष्ट्रीय उच्च पथ पर लेखन टोला के समीप रविवार को साइकिल सवार नवम वर्ग के छात्र सुविंद्र कुमार (16 वर्ष) को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और चालक सहित गाड़ी सवार तीन लोगों को खदेड़ कर पकड़ […]

बिहटा: पटना-बक्सर राष्ट्रीय उच्च पथ पर लेखन टोला के समीप रविवार को साइकिल सवार नवम वर्ग के छात्र सुविंद्र कुमार (16 वर्ष) को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और चालक सहित गाड़ी सवार तीन लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया.

इसके बाद तीनों की जम कर पिटाई की, पर एक व्यक्ति मौका देख कर भाग निकला.इसके बाद पेड़ में बांध कर ग्रामीणों ने दोनों को घंटों बंधक बनाये रखा. इसके बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर घंटों हंगामा किया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थानाध्यक्ष आरके शर्मा दल-बल के साथ पहुंचे. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव व चालक को कब्जे में लेकर यातायात सुचारु कराया. जख्मी चालक भोजपुर निवासी संतोष तिवारी व पटना के संजय गांधी नगर निवासी रजनी भूषण राय को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था उसे पटना रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार लेखन टोला निवासी तिलकधारी राय का पुत्र सुविंद्र कुमार, जो उच्च विद्यालय, परेव में नवम वर्ग का छात्र है रविवार की दोपहर करीब सवा ग्यारह बजे साइकिल पर से घर वापस लौट रहा था. लेखन टोला के समीप पटना की ओर से आ रही बोलेरो उसे रौंदते हुए भागने लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दौड़ कर बोलेरो के चालक संतोष तिवारी सहित रजनी भूषण राय व जगबली मिश्र को पकड़ कर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इनकी पिटाई शुरू कर दी.

इस बीच लोगों की नजर बचा कर जगबली मिश्र भागने में सफल रहा. इसके बाद लोगों ने चालक संतोष तिवारी को बांस के पेड़ में जानवरों की तरह बांध डाला. मुख्य सड़क पर खड़ी बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर रोड जाम कर यातायात बाधित कर घंटों हंगामा किया. करीब ढाई बजे पुलिस बल व स्थानीय समाजसेवियों की पहल पर रोड ब्रेकर व सरकारी मुआवजा की राशि का आश्वासन मिलने पर मामले को शांत कराया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें