नयी दिल्ली: गुड़गांव के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रवनीत गर्ग की पत्नी गीतांजलि गर्ग की हत्या की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई ने संभाल ली है. गीतांजलि गुड़गांव के कड़ी सुरक्षा वाले पुलिस लाइन इलाके में मृत पाई गई थी. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से अधिसूचना मिलने के बाद एजेंसी ने आईपीसी की धारा 34 के साथ पढ़ते हुए धारा 302 समेत अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया. इसमें रवनीत गर्ग और उनके माता-पिता को आरोपी बनाया गया है.
30 वर्षीय गीतांजलि 17 जुलाई को मृत पाई गई थी. उसके परिवार ने दहेज के लिए उसके सास-ससुर पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी जिसमें गुड़गांव पुलिस ने रवनीत और उनके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सूत्रों ने बताया कि सामान्य प्रक्रिया के तहत सीबीआई स्थानीय पुलिस की प्राथमिकी को दोबारा दर्ज करती है. चूंकि पुलिस ने रवनीत और उनके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है इसलिए एजेंसी ने भी उन्हीं आरोपों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.