22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ सं / पेज 7

दवा दुकान में चोरीएक चोर को पकड़ के पुलिस के हवाले कियासीसीटीवी के फुटेज से पकड़ा गया चोरफुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ थाना के सटे होल सेल दवा दुकान में चोरों ने धावा बोल कर चोरी कर ली. दवा दुकान की टीन के करकट काट कर चोर अंदर दाखिल हुए. चोर ने होलसेल दवा दुकान से दस हजार […]

दवा दुकान में चोरीएक चोर को पकड़ के पुलिस के हवाले कियासीसीटीवी के फुटेज से पकड़ा गया चोरफुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ थाना के सटे होल सेल दवा दुकान में चोरों ने धावा बोल कर चोरी कर ली. दवा दुकान की टीन के करकट काट कर चोर अंदर दाखिल हुए. चोर ने होलसेल दवा दुकान से दस हजार नकद, दो पीसी , टीवी व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. इसके अलावा जो सामान चोर नहीं ले जा सके, उसे दुकान के बाहर फेंक दिया . चोरों ने दुकान में लगे दो सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह दुकान में चोरी की घटना का पता लगते ही दुकानदार ने दूसरे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, तो एक की पहचान नया टोला निवासी मो राजा के रूप में की गयी. दुकानदार तनवीर ने नया टोला से सीसीटीवी फुटेज में देखे गये युवक मो राजा को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि पकड़े गये चोर की शिनाख्त सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. छात्रा लापताफुलवारीशरीफ. चितकोहरा के दमडि़या निवासी किशोरी कोचिंग करने फुलवारीशरीफ के मिन्हाज नगर आयी थी. घंटों बाद तक जब वह अपने घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने कोचिंग से संपर्क किया. तब पता चला कि छात्रा कोचिंग में आयी ही नहीं है. काफी खोजबीन के बाद छात्रा के परिजनों न लापता होने का मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें