लाइफ रिपोर्टर@पटनाअगर आप हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, कपड़े, खिलौने वगैरह को खरीदने के शौकीन हैं, तो तैयार हो जायें. 20 फरवरी से पटना के गांधी मैदान में बिहार कंज्यूमर एक्सपो 2015 लगनेवाला है. इस एक्सपो में इनसान के जरूरत की कई चीजों को 200 स्टॉल्स, में शामिल किया जायेगा. इस बारे में जीवन रोशनी सेवा समिति के सुनील कुमार, रंजीत पाण्डेय ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूथ हॉस्टल में जानकारी दी. पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुनील कुमार ने बताया कि इस एक्सपो का मूल उद्देश्य पटना के लोगों को घरेलू जरूरत की वस्तुओं से संबंधित नयी और बेहतरीन तकनीकों पर आधारित उपकरणों की प्रदर्शनी होगी. इसे लगाने के बाद लोगों के अंदर जागरूकता भी फैलेगी. होगा नुक्कड़इस एक्सपो में हर दिन शाम के वक्त एक नुक्कड़ किया जायेगा. इससे लोगों में सामाजिक बातों की जानकारी भी होगी. इसके अलावा हर दिन 100 गिफ्ट को भी आयोजकों द्वारा बांटा जायेगा. यहां किसी भी कस्टमर को या किसी भी आगंतुकों को चुन कर गिफ्ट दिया जायेगा. खाने के होंगे स्टॉल्सइस एक्सपो में काने के शौकीन लोगों के लिए तरह-तरह के खाने की सामग्री भी उपलब्ध होगी, जिसमें बिरयानी, तंदूर, लिट्टी-चोखा, चाट, समोसा के साथ-साथ पास्ता और पिज्जा हट के भी स्टॉल्स होंगे.
200 स्टॉल्स होंगे एक्सपो में
लाइफ रिपोर्टर@पटनाअगर आप हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, कपड़े, खिलौने वगैरह को खरीदने के शौकीन हैं, तो तैयार हो जायें. 20 फरवरी से पटना के गांधी मैदान में बिहार कंज्यूमर एक्सपो 2015 लगनेवाला है. इस एक्सपो में इनसान के जरूरत की कई चीजों को 200 स्टॉल्स, में शामिल किया जायेगा. इस बारे में जीवन रोशनी सेवा समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement