22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी खेमे के सात मंत्री जदयू से निलंबित

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सीएम जीतन राम मांझी खेमे के सात मंत्रियों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इन मंत्रियों पर कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को पत्र लिखा था. वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को बताया कि अनुशासनहीनता के […]

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सीएम जीतन राम मांझी खेमे के सात मंत्रियों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इन मंत्रियों पर कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को पत्र लिखा था. वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को बताया कि अनुशासनहीनता के आरोप में सात मंत्रियों को निलंबित किया गया है.

सात फरवरी को सीएम जीतन राम मांझी को जदयू से निलंबित करने के बाद 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. लेकिन, ये सात मंत्री अपने पद पर बने रहे. उन्होंने कहा कि इन सात मंत्रियों को भी पार्टी ने अपने पद से इस्तीफा देने को कहा था, लेकिन इन्होंने पार्टी के आदेश की अवहेलना की. उनकी इस अनुशासनहीनता को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इन्हें पार्टी से निलंबित करने का अनुरोध किया गया. इसके बाद इन पर यह कार्रवाई हुई है.

मालूम को कि दो मंत्रियों को पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके शाही को सीएम मांझी ने बरखास्त कर दिया था, जबकि मांझी खेमे के कला, संस्कृति व युवा मामलों के मंत्री विनय बिहारी निर्दलीय हैं.
ये हुए निलंबित
नरेंद्र सिंह : कृषि, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
डॉ भीम सिंह : (उद्योग, पथ निर्माण और ग्रामीण कार्य)
वृशिण पटेल : (शिक्षा, परिवहन और संसदीय कार्य)
महाचंद्र प्रसाद सिंह : (पीएचइडी और श्रम संसाधन)
नीतीश मिश्र : (ग्रामीण विकास व पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण)
शाहिद अली खान : (अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भवन निर्माण)
सम्राट चौधरी: (नगर विकास एवं आवास और योजना एवं विकास)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें