इसमें बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. उनके पास रहे मोबाइल व लैपटॉप का बैग भी सड़क पर बिखर गये. घटना को अंजाम देने के बाद चालक व खलासी बस को वहीं छोड़ कर फरार हो गये. हादसे से आक्रोशित लोगों ने तुरंत ही बस को अपने कब्जे में ले लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. फिर उसमें आग लगा दी. इस दौरान हड़ताली मोड़ पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया.
Advertisement
हड़ताली मोड़ पर सुबह आठ बजे हुआ हादसा, स्कूल के टीचर को बस ने कुचला, मौत
पटना: आरपीएस मोड़ स्थित बिरला ओपेन माइंड स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर (टेबल टेनिस) संजय चटर्जी को तीव्र गति से आ रही बस ने सचिवालय थाने के हड़ताली मोड़ पर कुचल दिया. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वे अपनी बाइक से बिहारी साव लेन गली स्थित अपने आवास से सुबह साढ़े सात बजे निकले […]
पटना: आरपीएस मोड़ स्थित बिरला ओपेन माइंड स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर (टेबल टेनिस) संजय चटर्जी को तीव्र गति से आ रही बस ने सचिवालय थाने के हड़ताली मोड़ पर कुचल दिया. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वे अपनी बाइक से बिहारी साव लेन गली स्थित अपने आवास से सुबह साढ़े सात बजे निकले थे और सर्पेटाइन रोड, हड़ताली मोड़ होते हुए स्कूल जा रहे थे. इसी बीच स्टेशन से दानापुर की ओर जा रही बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें कुचल दिया.
सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा, सचिवालय डीएसपी डा मो शिबली नोमानी, श्रीकृष्णापुरी व सचिवालय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों का आक्रोश देखते हुए घटनास्थल पर वज्रवाहन व अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. वहीं आनन-फानन में दमकल पहुंच कर बस में लगी आग को बुझाया. सचिवालय थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को अपने कब्जे में लेने के बाद इस बात की जानकारी ली जा रही है कि बस किसकी है और कौन चला रहा था. इसकी प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
14 माह पहले ही हुई थी शादी
संजय चटर्जी की शादी 14 माह पहले ही हुई थी. उनकी पत्नी चंदा रानी भट्टाचार्या भी बोरिंग रोड में स्थित सेंट सोवियोज स्कूल में अंगरेजी की टीचर है. मंगलवार की सुबह छह बजे उनकी पत्नी अपने स्कूल के लिए रवाना हो गयी थी और करीब साढ़े सात बजे संजय चटर्जी भी अपनी बाइक से स्कूल जाने के लिए निकले. वे जैसे ही हड़ताली मोड़ पर पहुंचे, वैसे ही बस (संख्या बीआर 01 पी डी 4302) ने उनकी हीरो होंडा बाइक (संख्या बीआर 1 एसी 0701) में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान टीचर के पूरे शरीर पर बस का चक्का चढ़ गया. बस में कुछ यात्री भी सवार थे, जो हंगामा होने से पहले उतर गये.
मातम में बदला पूजा का माहौल
महाशिवरात्रि का व्रत होने के कारण घर में पूजा का माहौल था. घटना की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया. संजय चटर्जी की पत्नी भी तुरंत ही अपने स्कूल से सचिवालय थाना पहुंची और अपने पति के सामान की पहचान की. बाद में उन्हें घर भेजा गया. वहीं अन्य परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएमसीएच पहुंच चुके थे.
बेबाकी के लिए मशहूर थे ‘संजय दा’
टेबुल टेनिस में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके संजय चटर्जी अपने कड़क स्वभाव व बेबाकी के लिए मशहूर थे. सभी उन्हें संजय दा कह कर पुकारते थे. वे जूनियरों को टेबुल टेनिस का प्रशिक्षण भी देते थे और उनके आने की सूचना मिलते ही छात्र या युवक तुरंत ही प्रैक्टिस में लग जाते थे. उनकी सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलने पर टेबुल टेनिस के खिलाड़ियों व प्रशिक्षुओं के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. पोस्टमार्टम से आने के बाद उनके शव को अशोक राजपथ स्थित यंग मेंस इंस्टीच्यूट में लाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान बिहार टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव मुकेश राय, उपाध्यक्ष केएम सिन्हा भी उपस्थित थे.
भाई-बहनों में सबसे छोटे थे
संजय चटर्जी अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. उनका बड़ा भाई शांतनु चटर्जी पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता है. उनके बाद एक बहन है और उसके बाद में संजय चटर्जी थे. इनके पिता की मृत्यु काफी पहले ही हो चुकी थी और केवल मां ही बची है.
छह वर्षो से स्कूल में थे कार्यरत
संजय चटर्जी करीब छह साल से बिरला ओपेन स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के रूप में कार्यरत थे. वे टेबल टेनिस के प्लेयर भी रह चुके हैं. सूत्रों के अनुसार संजय चटर्जी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं. उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर अवार्ड दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement