19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि पर बाबाधाम में 1.10 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

चार्टर प्लेन ने बरातियों के स्वागत में बरसाया फूलसुबह तीन बजे खुला मंदिर के गर्भ-गृह का पटएक दिन पहले से ही लग गयी थी भक्तों की कतार 2400 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम से की पूजासंवाददाता, देवघरमहाशिवरात्रि पर मंगलवार को बाबा के मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के […]

चार्टर प्लेन ने बरातियों के स्वागत में बरसाया फूलसुबह तीन बजे खुला मंदिर के गर्भ-गृह का पटएक दिन पहले से ही लग गयी थी भक्तों की कतार 2400 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम से की पूजासंवाददाता, देवघरमहाशिवरात्रि पर मंगलवार को बाबा के मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 1.10 लाख एक्सेस कार्ड से श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में प्रवेश पाया. वहीं, 2400 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम कूपन से पूजा की. इनमें काफी संख्या में बिहार, बंगाल, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, दिल्ली आदि प्रांतों समेत नेपाल के भक्त पहुंचे. भक्तों से पूरा मंदिर परिसर पट गया था. भक्तों की कतार तकरीबन पांच से सात किमी लंबी हो गयी थी. बाबा बने दूल्हा, देवघर में उतरा देवलोकदेवघर. बाबा नगरी में महाशिवरात्रि आस्था व श्रद्धा के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर अपने भोले बाबा दूल्हा बने. बाबा की बरात में शामिल होने के लिए पूरा ‘देवलोक’ धरती पर उतर आया. भूत-प्रेत, डाकिन-किचिन, साधु-संत समेत 36 से अधिक देवगण शामिल हुए. बरात जिधर-जिधर से गुजर रही थी, इसमें शामिल होने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. एक किलोमीटर लंबी बरात देखने के लिए भक्तों में गजब का उत्साह देखा गया. दिन के एक बजे चार्टर विमान से शिव भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें