पटना: सायंस कॉलेज में मंगलवार को बाहरी छात्रों ने पुलिस के सामने ही पार्ट थ्री के छात्र सुमित की पिटाई कर दी. इस कारण कुछ देर के लिए कॉलेज में अफरातफरी रहा. बाद में जब पीड़ित छात्र के पक्ष में छात्र जुटे, तो बाहरी छात्र फरार हो गये. इस मामले में कॉलेज के ही बीए थर्ड पार्ट गणित ऑनर्स के छात्र विष्णु कुमार पर मारपीट करने वाले छात्रों को शह देने का आरोप है.
आक्रोशित छात्रों ने संघ के छात्र दरबार में भी इस मुद्दे को उठाया और कुलपति तथा प्रॉक्टर से आरोपित छात्र पर कार्रवाई की मांग की. छात्रों ने कॉलेज परिसर में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक और गेट पर ही आइ कार्ड देखने के बाद ही इंट्री की व्यवस्था करने की मांग की.
पीड़ित सुमित सांख्यिकी पार्ट थर्ड का छात्र है. उसने बताया कि इधर कई दिन से 10-12 की संख्या में जूनियर छात्र कॉलेज में जमावड़ा लगा रहे थे. वे कम नंबर रहने के बावजूद एडमिशन के लिए दबाव बना रहे थे. उसने उनकी हरकतों का विरोध किया था. इसी वजह से मंगलवार को घटना हुई. कुलपति डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. प्रॉक्टर डॉ कृतेश्वर प्रसाद ने बताया कि छात्रों ने लिख कर दिया है. पूरे मामले की जांच हो रही है.