जदयू ने मांगा है मुख्य विपक्षी दल का दर्जासंवाददाता.पटना बिहार विधानसभा में सबसे बडी पार्टी जदयू को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा देने का फैसला 18 फरवरी को होगा. स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने 18 फरवरी को दोबारा सभी दलीय नेताओं की बैठक बुलायी है. दिन के 10 बजे आरंभ होने वाली बैठक में जदयू को मुख्य विपक्षी दल दिये जाने पर सभी दलों की राय ली जायेगी. इसके पहले सोमवार को सभी दलीय नेताओं की बैठक विधानसभा परिसर में आरंभ हुई. बैठक में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने बहिष्कार कर दिया. उन्होंने बैठक में कहा कि विधानसभा सचिवालय की मंशा ठीक नहीं है. यदि स्पीकर नेता विपक्ष के पद से भाजपा को हटाना चाहता हैं तो खुल कर आयें और कर दें. लेकिन, अब तब मैं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर हूं तो मेरे नाम के आगे भाजपा विधायक दल के नेता का नाम किस आधार पर लिख दिया गया. अब यह बैठक 18 फरवरी को निर्धारित की गयी है. गौरतलब है कि सदन की सबसे बड़ी पार्टी जदयू ने विधानसभाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर सदन में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा दिये जाने की मांग की है. 243 सदस्यीय विधानसभा में जदयू के 111 सदस्य हैं. जबकि, भाजपा के 87, राजद के 24, कांग्रेस के पांच और भाकपा के एक और पांच निर्दल विधायक हैं.
18 को सर्वदलीय बैठक के बाद जदयू के आवेदन पर होगा निर्णय
जदयू ने मांगा है मुख्य विपक्षी दल का दर्जासंवाददाता.पटना बिहार विधानसभा में सबसे बडी पार्टी जदयू को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा देने का फैसला 18 फरवरी को होगा. स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने 18 फरवरी को दोबारा सभी दलीय नेताओं की बैठक बुलायी है. दिन के 10 बजे आरंभ होने वाली बैठक में जदयू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement