नयी दिल्ली. बिहार में इन दिनों चल रहे संवैधानिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता को जदयू के भीतर चल रही वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा बताते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि उसके सभी विकल्प खुले हैं और वह समय आने पर परिस्थितियांे के अनुसार निर्णय करेगी. बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खेमों के बीच 20 फरवरी को होने जा रहे शक्ति परीक्षण से चार दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज यहां कहा, ‘हम बिहार के घटनाक्रम पर गहरी नजर रखे हुए हैं. आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक 18 फरवरी को बुलाई गई है.’ यह पूछे जाने पर क्या विश्वास मत में भाजपा मांझी का समर्थन करेगी, मोदी ने कहा, हम सदन में विश्वासमत के समय निर्णय करेंगे. हमारे पास सभी विकल्प खुले हैं. हम परिस्थिति देख कर निर्णय करेंगे. सदन में कोई निर्णय नहीं हो पाया तो हम अपने अगले कदम के बारे में विचार करेंगे. नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, बिहार में 20 महीने से जो ड्रामा चल रहा है और वहां जो संवैधानिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता बनी है उसके अकेले जिम्मेदार और जवाबदेह नीतीश कुमार हैं. उनके सत्ता के लालच के चलते ये हालात पैदा हुए हैं.
बिहार स्थिति : भाजपा बोली, सभी विकल्प खुले
नयी दिल्ली. बिहार में इन दिनों चल रहे संवैधानिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता को जदयू के भीतर चल रही वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा बताते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि उसके सभी विकल्प खुले हैं और वह समय आने पर परिस्थितियांे के अनुसार निर्णय करेगी. बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement