Advertisement
पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 65 पैसे महंगा
नयी दिल्ली/पटना. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के महंगा होने के साथ ही सार्वजनिक तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 82 पैसे और डीजल के दाम 61 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिये. पटना में यह बढ़ोतरी क्रमश : 80 पैसे और 65 पैसे प्रति लीटर हुई है. पेट्रोल और डीजल की नयी कीमतें रविवार की […]
नयी दिल्ली/पटना. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के महंगा होने के साथ ही सार्वजनिक तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 82 पैसे और डीजल के दाम 61 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिये. पटना में यह बढ़ोतरी क्रमश : 80 पैसे और 65 पैसे प्रति लीटर हुई है. पेट्रोल और डीजल की नयी कीमतें रविवार की मध्य रात्रि से लागू हो गयी हैं.
अगस्त, 2014 के बाद पेट्रोल और अक्तूबर के बाद डीजल के दाम में यह पहली बार वृद्धि की गयी है. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में चार फरवरी को कमी की गयी थी. उस समय पेट्रोल की कीमत में 2.42 रपये प्रति लीटर और डीजल में 2.25 रपये लीटर की कटौती की गयी थी.
अगस्त, 2014 से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 10 बार और अक्तूबर, 2014 से अब तक डीजल की कीमत में छह बार कटौती की जा चुकी है. इस वृद्धि के बाद भी पेट्रोल की कीमत सितंबर, 2010 के बाद से सबसे कम है, जबकि डीजल की कीमत मार्च, 2013 से निचले स्तर पर है.
कुल मिला कर, अगस्त से पेट्रोल के दाम 17.11 रुपये प्रति लीटर और अक्तूबर से डीजल के दाम 12.96 रुपये प्रति लीटर तक घटाये जा चुके हैं. कीमतों में कटौती और अधिक हो सकती थी, लेकिन लगातार चार बार उत्पाद शुल्क बढाये जाने की वजह से ऐसा नहीं हो सका. सरकार ने पेट्रोल पर कुल उत्पाद शुल्क 7.75 रुपये लीटर और डीजल पर 7.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया.
इससे केंद्र सरकार को 20 हजार रुपये सालाना की अतिरिक्त आय होगी. हालांकि, अब जब कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं, केंद्र सरकार
इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा, पेट्रोल और डीजल दोनों के अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण दाम बढ़ाने पड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement