21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्निका में दिखेगी छात्रों की प्रतिभा

पटना : सोचो और इनोवेट करो के मंत्र के साथ बीआइटी पटना कैंपस के टेक्निकल फेस्टिवल ‘टेक्निका’ का आगाज होगा. यह आयोजन 27 से 30 मार्च तक पटना कैंपस में होगा. इसमें कई इवेंट्स आयोजित होंगे. यह जानकारी बीआइटी की तरफ से आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी गयी. फेस्टिवल के कन्वेनर श्रीधर कुमार ने […]

पटना : सोचो और इनोवेट करो के मंत्र के साथ बीआइटी पटना कैंपस के टेक्निकल फेस्टिवल ‘टेक्निका’ का आगाज होगा. यह आयोजन 27 से 30 मार्च तक पटना कैंपस में होगा. इसमें कई इवेंट्स आयोजित होंगे. यह जानकारी बीआइटी की तरफ से आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी गयी.
फेस्टिवल के कन्वेनर श्रीधर कुमार ने बताया कि क्रियेटिव थिंकिंग और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 2009 से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन करते हैं. बीआइटी के सभी ब्रांचों के अलग-अलग इवेंट्स आयोजित किये जायेंगे. जिसमें वरीयता साबित करने पर प्राइज मनी भी दी जायेगी. जिसके अंतर्गत फस्र्ट आने वाले को 50 हजार, सेकेंड को 30 हजार और 15 सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे जिसमें 15-15 हजार रुपये दिये जाएंगे. इस इवेंट में देश भर के तकनीकी संस्थानों की टीम को पार्टिसिपेट करने का प्रयास किया जा रहा है.
होगी एक अपील
श्रीधर ने बताया कि टोबैको से लोगों को अवेयर करने के लिए इस बार बीआइटी की तरफ से एक अनूठी पहल की जा रही है. इसके अंतर्गत 25 मार्च से कैंपस को टोबैको फ्री किया जायेगा. इस प्रयास के पीछे हमारा एकमात्र कारण यह है कि हम हेल्दी और क्लिन इंडिया की तरफ एक छोटी सी लेकिन अहम पहल करें. पूरे एक सप्ताह तक कैंपस को टोबैको फ्री किया जायेगा. यह वीक टोबैको अवेयरनेस वीक के नाम से होगा. इस काम में एनएसएस के साथ टेक्निका के वोलेंटियर मदद करेंगे.
आयोजित हुआ वर्कशॉप
बीआइटी में टेक्निका के अंतर्गत ही बीबीए, बीबीइ और एमबीए स्टूडेंट्स के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें बिजनेस स्ट्रेटजी के अंतर्गत जानकारी दी गयी. इस वर्कशॉप में बीएसइ और सेबी के एक्सपर्ट ने जानकारी दी.
मैनेजमेंट इवेंट्स के तहत आयोजित किये गये इस वर्कशॉप में सिक्यूरिटी मार्केट पर जानकारी दी गयी. वर्कशॉप में आये एक्सपर्ट ने कहा कि लोगों को यह जानना चाहिए कि सिक्यूरिटी मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है. इस वर्कशॉप में इन्वेस्ट पर जानकारी दी गयी. वर्कशॉप में सेबी की तरफ से सहायक महाप्रबंधक सपना सिन्हा और बीएसइ की तरफ से प्रशांत झा ने जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें