23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीतों में याद किये गये गुरूदेव

पटना. रवींद्र भवन में आयोजित रवींद्र संगीत सम्मेलन के अंतिम दिन कोलकाता से आये कलाकारों ने गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित तीन गानों को प्रस्तुत किया. इनमें देवाशीष रॉय चौधरी, रोहिणी रॉय चौधरी व माधवी दत्ता शामिल थे. रवींद्र भवन में आयोजित इस सम्मेलन के बारे में और जानकारी देते हुए पार्थो मित्रा ने […]

पटना. रवींद्र भवन में आयोजित रवींद्र संगीत सम्मेलन के अंतिम दिन कोलकाता से आये कलाकारों ने गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित तीन गानों को प्रस्तुत किया. इनमें देवाशीष रॉय चौधरी, रोहिणी रॉय चौधरी व माधवी दत्ता शामिल थे. रवींद्र भवन में आयोजित इस सम्मेलन के बारे में और जानकारी देते हुए पार्थो मित्रा ने बताया कि गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित अपार गीत ( प्रकृति, प्रेम, पूजा नाटक) की तीन दिनों तक प्रस्तुति की गयी. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के जरिये यह संदेश देना था कि गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर केवल बंगाल के नहीं बल्कि सभी के लिए थे. तीन दिनों के इस प्रोग्राम में करीब 20 गाने गाये गये. इसमें आवाज देनेवालों शोमा मुखर्जी के अलावा अन्य कलाकार कोलकाता से थे. सम्मेलन के अंतिम दिन ‘ हे भुवनो माहीनी (बसंत ऋतु की खूबसूरती में भूले)’, ‘ आगो दखीनो हावा (दक्षिण की हवा का स्वागत)’ और ‘ आमि पथ भोला एक पथिक (रास्ता भूला हुआ राहगीर)’ जैसे गीतों को प्रस्तुत किया गया. इस प्रस्तुतिकरण में तबला पर पार्थो मुखर्जी, कीबोर्ड पर सोमेन दत्ता और पारकषन पर सव्यसाची मुखर्जी ने संगत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें