पटना. पूर्व सांसद साधु यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने पूर्व मंत्री विजय चौधरी को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता का दर्जा की मांग कर जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री मान लिया है. सत्ता की लड़ाई लड़ रहे नीतीश कुमार विपक्ष के नेता पद पर दावेदारी कर अपनी नैतिक हार स्वीकार कर ली है. अब विधायक वोट की चोट से नीतीश कुमार की हार सदन में सुनिश्चित करेंगे. रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साधु यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गलत लोगों के साथ चले गये हैं. उन्हें अगर बिहार का भला करना है, तो जीतन राम मांझी का साथ दें. लालू कहा करते थे कि वोट का राज छोट के राज, लेकिन जनता ने बता दिया था कि वोट का राज असली होता है. लालू प्रसाद यह नहीं सोच रहे हैं कि जिनके शासन काल में यादवों पर सबसे ज्यादा जुल्म हुआ, उसके साथ ही हाथ मिला लिये. 20 फरवरी को सीएम जीतन राम मांझी सदन में बहुमत साबित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के बागी विधायक रवींद्र राय के अलावा रालोसपा के नेता उपेंद्र चौहान, रोहित कुमार मौजूद थे.
नीतीश कुमार ने खुद स्वीकार कर ली हार : साधु
पटना. पूर्व सांसद साधु यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने पूर्व मंत्री विजय चौधरी को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता का दर्जा की मांग कर जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री मान लिया है. सत्ता की लड़ाई लड़ रहे नीतीश कुमार विपक्ष के नेता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement