एसोसिएशन ने एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के समीप मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों का जत्था पहले मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा, लेकिन वहां उनके नहीं होने पर वे लोग एयरपोर्ट पहुंचे, जहां अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को यह भी याद दिलाया कि उन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर 16 दिसंबर, 2014 को भी एक ज्ञापन सौंपा था, जिस पर पुलिस मुख्यालय की तरफ से सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. इसलिए उनकी मांगों को पूरा किया जाये. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि अगर तत्काल उनकी मांगों को कैबिनेट में पास नहीं किया जायेगा, तो एसोसिएशन अब आंदोलन पर उतरेगा और न्यायालय से भी गुहार लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि उन लोगों के प्रदर्शन व नारेबाजी को देख मुख्यमंत्री को भी संघ की ताकत का एहसास हुआ.