– गांधी चौक पर शव रख कर लोगों ने की सड़क जाम- चार दिन पहले पड़ोसी से हुआ था विवाद, दी थी धमकीसंवाददाता, पटना संदलपुर न्यू महावीर कॉलोनी के सामने शनिवार को रेलवे ट्रैक से राजकुमार (35) का शव मिला है. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था. राजेंद्र नगर जीआरपी ने उसे अपने कब्जे में लिया. उसके पास से मिले वोटर आइडी से महेंद्रू के राजकुमार के रूप में उसकी शिनाख्त की गयी. सूचना पाकर पहुंचे घरवालों ने इसे हत्या का मामला बताया है. घरवाले शव लेकर गांधी चौक पर शाम पांच बजे पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. पीरबहोर पुलिस के आश्वासन पर जाम हटाया गया. इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रही. दरअसल राजकुमार महेंद्रू में रहता है. गांधी चौक पर उसकी चाय-नाश्ते की दुकान है. दुकान पर घर के लोग बैठते हैं और कभी-कभी राजकुमार भी बैठता था. इसके अलावा राजकुमार बर्न हॉस्पिटल में काम करता था. शनिवार की सुबह वह घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा. शनिवार को उसका शव मिला. घरवालों का कहना है कि चार दिन पहले गांधी चौक पर अपनी चाय दुकान पर राजकुमार मौजूद था. इस दौरान पड़ोस में रहनेवाले कुछ लोगों से मारपीट हुई थी. उन लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. रेलवे ट्रैक से शव बरामद होने के बाद घरवालों ने आरोप लगाया है कि उसी विवाद के चलते राजकुमार की हत्या की गयी है. वहीं इस मामले में राजेंद्र नगर जीआरपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप
– गांधी चौक पर शव रख कर लोगों ने की सड़क जाम- चार दिन पहले पड़ोसी से हुआ था विवाद, दी थी धमकीसंवाददाता, पटना संदलपुर न्यू महावीर कॉलोनी के सामने शनिवार को रेलवे ट्रैक से राजकुमार (35) का शव मिला है. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था. राजेंद्र नगर जीआरपी ने उसे अपने कब्जे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement