किसी विषय से संबंधित गाइड, किसी किताब की फोटो कॉपी और हाथ से लिखा नोट्स परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
परीक्षा केंद्र में जाने से पहले परीक्षार्थी अपना नाम और रॉल नंबर उस किताब में जरूर लिख देंगे. साथ ही मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लांग बुक, स्लाइड रूल समेत अन्य चीज भी ले जाने की पाबंदी है. साथ ही अगर किसी एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का फोटो नहीं है या धुंधला फोटो है और बाकी चीज सही हो तो वह परीक्षार्थी गजटेड ऑफिसर से हस्ताक्षर करा कर वहां चिपका सकता है.