पटना सिटी: अनुमंडल पदाधिकारी व डीएसपी शहर में पॉलीथिन के इस्तेमाल को रोकने व पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु 14 अगस्त को सड़क पर दौड़ेंगे. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हो रही दौड़ अनुमंडल कार्यालय से आरंभ होकर अशोक राजपथ के रास्ते मंगल तालाब आयेगी. दौड़ में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. यह निर्णय सोमवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से पंद्रह अगस्त को होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण प्रतियोगिता के लिए आयोजित बैठक में लिया गया.
एसडीओ जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में तय हुआ कि 12 अगस्त को दो चरणों में भाषण प्रतियोगिता गिरिराज उत्सव पैलेस में करायी जायेगी. इसमें प्रथम चरण की प्रतियोगिता में कक्षा नौ से लेकर 12 तक के सरकारी व निजी विद्यालय के विद्यार्थी शामिल होंगे, उनके भाषण का विषय समाज में पुलिस की वर्तमान भूमिका व अपेक्षाएं होगी, जबकि द्वितीय चरण में कक्षा छह से आठ के विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनके भाषण का विषय लोक नायक जयप्रकाश नारायण होंगे. भाषण प्रतियोगिता के संयोजक डीएसपी राजेश कुमार व सह संयोजक अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सर्वाणीधर को बनाया गया.
साथ ही 14 अगस्त को सांस्कृति कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास अरोड़ा हाउस में कराया जायेगा. बैठक में डीएसपी राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा, डॉ अनुपमा कुमारी, भूमि उप समाहर्ता कपिलेश्वर मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी अंजना रानी, सविता सौम्या, नियंत्रण कक्ष प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, कल्याण पदाधिकारी सर्वाणीधर,सदस्य अनंत अरोड़ा, संजीव यादव, राजेश बल्लभ,जीतेंद्र केसरी, शिक्षक नवल किशोर शर्मा, अनिल रश्मि, रवि भार्गव के साथ थानाध्यक्ष व विद्युत विभाग के एसडीओ एके भारती समेत सरकारी व निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक समेत अन्य लोग शामिल हुए.