22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौआकोल में नक्सलियों ने 14 किसानों को बंधक बनाया

11 को खाना लाने का फरमान जारी कर छोड़ा, तीन कब्जे में पुलिस की मुखबिरी बंद करने की हिदायत दीजनाधार बढ़ाने के बहाने नक्सली करना चाहते थे गांव के लोगों के साथ बैठक: एसपीसंवाददाता, कौआकोलनक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने नवादा जिले के कौआकोल थाने के ताराकोल डैम के पास से शुक्रवार को 14 किसानों को […]

11 को खाना लाने का फरमान जारी कर छोड़ा, तीन कब्जे में पुलिस की मुखबिरी बंद करने की हिदायत दीजनाधार बढ़ाने के बहाने नक्सली करना चाहते थे गांव के लोगों के साथ बैठक: एसपीसंवाददाता, कौआकोलनक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने नवादा जिले के कौआकोल थाने के ताराकोल डैम के पास से शुक्रवार को 14 किसानों को बंधक बना लिया. बाद में 11 लोगों को घर से नक्सलियों के लिए खाना लाने का फरमान जारी कर छोड़ दिया. फिलहाल तीन लोग उनके कब्जे में हैं. जानकारी के अनुसार, कौआकोल थाने के मड़पो के 11 किसान व तेलियागढ़ी के तीन किसान ताराकोल डैम के पास सिंचाई के लिए पानी की धार तेज करने गये थे. इसी दौरान पहले से मौजूद नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने सभी को अपने कब्जे में ले लिया. मड़पो के अयोध्या पासवान, राधेश्याम महतो व युगल किशोर सिंह को कब्जे में रख कर बाकी लोगों से कहा कि वे उनके लिए खाना बनवा कर लाएं. चर्चा है कि नक्सलियों ने गांववालों के साथ मड़पो गांव पहुंच कर पंजाब नेशनल बैंक की कौआकोल शाखा के प्रबंधक के अपहरण मामले के आरोपित नवल महतो के घर का भी मुआयना किया. नक्सलियों ने गांववालों को धमकी भी दी कि वे पुलिस की मुखबिरी बंद करें. इधर, कौआकोल थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस बारे में कहीं से कोई सूचना नहीं मिली है. प्राथमिकी दर्ज होने पर ही पुलिस कार्रवाई करेगी. एसपी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि ग्रामीणों को बंधक बनाये जाने जैसी कोई घटना नहीं हुई है. क्षेत्र में नक्सली अपना जनाधार बढ़ाना चाहते हैं. लिहाजा, उन्होंने ग्रामीणों को ले जाकर बैठक की और उन्हें बाद में छोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें