समीक्षा के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि संपतचक, राजेंद्र नगर अस्पताल और गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल सहित लगभग सभी अस्पतालों में आइपीडी में दवा की उपलब्धता निर्धारित मात्र से कम है. इसके बाद डीएम अभय सिंह ने सिविल सजर्न को निर्देश देते हुए कहा कि ओपीडी में 33 और आइपीडी में 112 दवाओं को अवश्य उपलब्ध करा दिया जाये.
Advertisement
जिले के अस्पतालों में दवाओं की कमी
पटना: पटना जिले के ज्यादातर अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त मात्र में दवाएं नहीं मिल रही हैं. आउटडोर के साथ इंडोर में भी दवाओं का अभाव है. इसके कारण आम मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में ये बातें एक बार […]
पटना: पटना जिले के ज्यादातर अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त मात्र में दवाएं नहीं मिल रही हैं. आउटडोर के साथ इंडोर में भी दवाओं का अभाव है. इसके कारण आम मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में ये बातें एक बार फिर प्रकाश में आयीं.
15 दिनों में होगा एएनएम के बकाया का भुगतान
सभी एएनएम का बकाया वेतन 15 दिनों के अंदर मिल जायेगा. डीएम ने बैठक में बकाया वेतन का मुद्दा आने के बाद काम के अनुरूप सभी एएनएम को भुगतान करने का आदेश सिविल सजर्न को दिया. बैठक में यह भी बताया गया कि पीएचसी मनेर, मसौढ़ी, बिहटा, बख्तियारपुर, नौबतपुर सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान की जाने वाली राशि लंबित है. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए इस बैकलॉग को शीघ्र समाप्त करते हुए तुरंत भुगतान के निर्देश दिये गये.
संस्थागत प्रसव की स्थिति ठीक नहीं, शो कॉज
संस्थागत प्रसव की समीक्षा में पाया गया कि पीएचसी बाढ़, गर्दनीबाग अस्पताल, राजेंद्रनगर अस्पताल, पीएचसी दानापुर एवं पटना सदर की स्थिति ठीक नहीं है. वहीं राशि की उपयोगिता के मामले में भी पीएचसी पटना सदर तथा अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, मसौढ़ी एवं बाढ़ में राशि का उपयोग नहीं के बराबर किया गया है. इस संबंध में पीएचसी पटना सदर के चिकित्सा पदाधिकारी को शो कॉज जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement