23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तरहति शिक्षक-कर्मियों के वेतन पर खर्च होगा सलाना 105 करोड़

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को घोषणा के बाद वित्त रहित माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को साढ़े 10 से 11 हजार रुपये प्रति महीने का वेतन मिल सकेगा. सूबे में ऐसे 715 माध्यमिक स्कूल हैं जिनका सरकारीकरण होगा और उसके करीब 8000 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को नियोजित शिक्षकों के आधार […]

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को घोषणा के बाद वित्त रहित माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को साढ़े 10 से 11 हजार रुपये प्रति महीने का वेतन मिल सकेगा. सूबे में ऐसे 715 माध्यमिक स्कूल हैं जिनका सरकारीकरण होगा और उसके करीब 8000 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को नियोजित शिक्षकों के आधार पर वेतन दिया जायेगा. वर्तमान में माध्यमिक स्कूल के नियोजित शिक्षकों में ट्रेंड को 11 हजार और अनट्रेंड को साढ़े 10 हजार रुपये दिये जाते हैं. ऐसे वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को सालाना करीब 101 करोड़ रुपये से ले कर 105.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे. फिलहाल इन वित्त रहित स्कूलों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के सालाना अनुदान की राशि दी जाती है. अनुदान की राशि देने से पहले यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट आना जरूरी होता है और उसी के आधार पर राशि दी जाती है. 2008 से अनुदान की राशि देने की शुरुआत हुई. 2008 के लिए इन शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों को 2011 में, 2009 का अनुदान 2012 में और 2010 का अनुदान इस साल दिया जा रहा है. इसमें शिक्षा विभाग को 282 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें