35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव के लिए पहल

खेती, शिक्षा और हेल्थ सुविधा को लेकर तैयार किया खाकाराज्य के चार जिलों से होगी शुरुआतलाइफ रिपोर्टर @ पटनाराज्य के ग्रामीण हिस्सों में बदलाव लाने के लिए सीआइएमपी एक बड़ी पहल करने जा रहा है. इसके लिए संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के क्षेत्र में मजबूती लाने के साथ ही इन क्षेत्रों के निवासियों […]

खेती, शिक्षा और हेल्थ सुविधा को लेकर तैयार किया खाकाराज्य के चार जिलों से होगी शुरुआतलाइफ रिपोर्टर @ पटनाराज्य के ग्रामीण हिस्सों में बदलाव लाने के लिए सीआइएमपी एक बड़ी पहल करने जा रहा है. इसके लिए संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के क्षेत्र में मजबूती लाने के साथ ही इन क्षेत्रों के निवासियों के लिए कई अन्य सुविधाओं पर काम करने की योजना तैयार की है. इसके अलावा इस प्रोग्राम में स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर दिया जायेगा. प्रबंधन का कहना है कि इन जगहों पर यह कार्यक्रम सफल रहा तो इसे पूरे राज्य में विस्तार किया जायेगा. मूलभूत सुविधाओं पर जोरइस बारे में जानकारी देते हुए प्रोफेशनल कंसल्टेंट आलोक कुमार राज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए खेती, शिक्षा, सेहत के बारे में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि खेती के लिए कियोस्क मशीन के उपयोग की जानकारी दी जायेगी. वहीं एजुकेशन के लिए इंटरनेट बेस्ड एजुकेशन की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए डिजिटल क्लासरूम की व्यवस्था होगी. इसमें लाइब्रेरी की भी सुविधा दी जायेगी. सेहत के लिए इन क्षेत्रों में टेलीमेडिसीन के जरिये सुविधा दी जायेगी. जिसमें नॉलेज सेंटर में फैसीलेटर मौजूद रहेंगे. यह 24 घंटे सेवा देंगे. इसके लिए बॉयोलोजी बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी जायेगी. आलोक राज ने बताया कि इसके अलावा समय समय पर सेंट्रल व स्टेट गवर्मेंट की सारी पॉलिसियों और स्कीम की भी जानकारी दी जायेगी. शुरुआती दौर में इस कार्य के लिए सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के थुम्मा, बांका के अमरपुर प्रखंड के भदरिया, मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड के नोवानी और पूर्णियां के बीकोठी प्रखंड के धरहारा जमनिया गांव का चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें