– नीतीश के कार्यकाल में एक लाख 40 हजार करोड़ जमा हुआ काला धन- दवा घोटाले की होगी सीबीआइ जांचसंवाददाता,पटना.मांझी समर्थित मुख्य सचेतक राजीव रंजन ने कहा कि बजट पेश होने के दस दिनों के अंदर 10 हजार करोड़ घोटाले का मांझी सरकार श्वेत पत्र जारी करेगी. उन्होंने कहा कि किन लोगों के पास राशि गयी है उसका भी खुलासा होगा. इसके अतिरिक्त दवा घोटाले समेत अन्य मामलों की सीबीआइ जांच करायी जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने उक्त बातें कही. राजीव रंजन ने पूर्व सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि साढ़े आठ साल के शासनकाल में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ खर्च हुआ, जिसमें एक लाख 40 हजार करोड़ ब्लैक मनी जमा किया गया है. जनता को इसकी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर कांट्रैक्ट में रिश्वत का खेल नहीं हुआ होगा, तो वह विधायक पद से इस्तीफा कर देंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अब भ्रष्टाचार की सरकार नहीं है. केंद्र से मिलनेवाला पैसा विकास मद में खर्च होगा. इनसेट मांझी के समर्थन में 143 सदस्य : राजीव रंजन ने कहा कि मांझी को 143 सदस्यों का समर्थन है. दो-तीन दिन में यह संख्या 155 होगी. 20 फरवरी को मांझी को बहुमत मिलेगा.
BREAKING NEWS
़घोटाले का श्वेत पत्र जारी करेगी मांझी सरकार : राजीव रंजन
– नीतीश के कार्यकाल में एक लाख 40 हजार करोड़ जमा हुआ काला धन- दवा घोटाले की होगी सीबीआइ जांचसंवाददाता,पटना.मांझी समर्थित मुख्य सचेतक राजीव रंजन ने कहा कि बजट पेश होने के दस दिनों के अंदर 10 हजार करोड़ घोटाले का मांझी सरकार श्वेत पत्र जारी करेगी. उन्होंने कहा कि किन लोगों के पास राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement