धान खरीद बंद, बीडीओ से मिले किसानपालीगंज.पखवारे भर से प्रखंड में धान खरीद बंद होने से परेशान किसानों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर धान क्रय केंद्र जल्द चालू कराने की मांग की. किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे किसान-मजदूर समन्वय समिति के संयोजक डॉ श्याम नंदन शर्मा ने बताया कि धान क्रय केंद्र बंद रहने से प्रखंड के किसान धान को औने-पौने दाम पर बेचने को विवश हैं. मौके पर मौजूद हरेंद्र कुमार , सालदेव यादव, मोहन सिंह आदि किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर धान तो उपजा दिया, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से धान नहीं बिक रहा है. यदि धान नहीं बिका, तो बैंक व साहुकारों का कर्जा समय पर कैसे चुकायेंगे. किसान हंस राज ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण इस वर्ष किसानों की यह दुर्दशा हो रही है. साहुकार हर दिन घर पर तगादा करने चले आ रहे हंै. ऐसे में किसान आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं. यदि समय रहते समस्या का हल नहीं निकाला जा सका , तो किसान सड़क पर उतरेंगे. इस संबंध में पूछने पर बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि धान का उठाव शुरू हो चुका है. एक-दो दिनों में पालीगंज के क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो जायेगी.
पालीगंज की खबर/ पेज 7
धान खरीद बंद, बीडीओ से मिले किसानपालीगंज.पखवारे भर से प्रखंड में धान खरीद बंद होने से परेशान किसानों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर धान क्रय केंद्र जल्द चालू कराने की मांग की. किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे किसान-मजदूर समन्वय समिति के संयोजक डॉ श्याम नंदन शर्मा ने बताया कि धान क्रय केंद्र बंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement