– पटना सिटी के अयूब उर्दू गर्ल्स स्कूल का मामला – पांच महीने से नहीं मिला वेतनसंवाददाता, पटनाअयूब उर्दू गर्ल्स विद्यालय की सात शिक्षिकाओं ने पांच महीने से वेतन नहीं मिलने की स्थिति में आत्मदाह की धमकी दी है. शिक्षिकाओं ने पंद्रह दिनों से स्कूल आना छोड़ दिया है. साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय को लिखित शिकायत कर बताया है कि यदि 15 दिनों में वेतन भुगतान नहीं हुआ,तो सभी शिक्षिकाएं सामूहिक आत्मदाह कर लेंगी. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अलग से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ममता वर्मा को महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गयी है. ममता वर्मा ने बताया कि विगत चार-पांच माह से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है. वेतन की मांग को लेकर शिक्षिकाओं द्वारा आत्मदाह की धमकी दी गयी है. शिक्षिका के इस निर्णय पर जिला कार्यालय द्वारा उसकी रक्षा के लिए फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था करायी गयी है. डॉक्टरों को लगाया गया है ताकि शिक्षिका द्वारा कोई कदम उठाने पर उन्हें बचाया जा सके. हालांकि स्कूल द्वारा मिली सूचना के आधार आवेदन देने के बाद से शिक्षिकाएं स्कूल नहीं आ रही हैं. शिक्षिकाओं को न्याय मिले. इसके लिए आवेदन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया है. महिलाओं को वेतन समय पर मिले. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
वेतन नहीं मिलने पर शिक्षिकाओं ने दी आत्मदाह की धमकी
– पटना सिटी के अयूब उर्दू गर्ल्स स्कूल का मामला – पांच महीने से नहीं मिला वेतनसंवाददाता, पटनाअयूब उर्दू गर्ल्स विद्यालय की सात शिक्षिकाओं ने पांच महीने से वेतन नहीं मिलने की स्थिति में आत्मदाह की धमकी दी है. शिक्षिकाओं ने पंद्रह दिनों से स्कूल आना छोड़ दिया है. साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement