28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हिनबाजार/ लीड सं / पेज 7

फ्लैग / 12 दिनों से धान की खरीद नहीं होने पर फूटा गुस्साहेडिंग/ पैक्स अध्यक्षों और किसानों ने जाम की सड़क / फोटोधान जला कर विरोध जताया पांच घंटे तक बाधित रहा यातायात दुल्हिनबाजार. पिछले 12 दिनों से दुल्हिनबाजार में धान क्रय नहीं होने के विरोध में बुधवार को किसानों और पैक्स अध्यक्षों का गुस्सा […]

फ्लैग / 12 दिनों से धान की खरीद नहीं होने पर फूटा गुस्साहेडिंग/ पैक्स अध्यक्षों और किसानों ने जाम की सड़क / फोटोधान जला कर विरोध जताया पांच घंटे तक बाधित रहा यातायात दुल्हिनबाजार. पिछले 12 दिनों से दुल्हिनबाजार में धान क्रय नहीं होने के विरोध में बुधवार को किसानों और पैक्स अध्यक्षों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर आये. इसके विरोध में सड़क पर धान जला कर विरोध जताया और सड़क जाम कर दी. किसानों व पैक्स अध्यक्षों के प्रदर्शन के कारण 11 बजे से शाम चार बजे तक आवागमन बाधित रहा. सड़क पर गाडि़यों की लंबी कतार लगी रही. जाम के कारण यात्री खासे परेशान रहे. किसानों ने बताया कि समय पर खाद नहीं मिलती , नहर में पानी भी नहीं आता है. इसके बावजूद कड़ी मेहनत के बाद धान की उपज हो जाती है, लेकिन अब उसकी खरीद भी नहीं हो रही है. जिन किसानों का धान खरीदा जा चुका है उन्हें दो सप्ताह बीतने के बाद भी , पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. 12 दिनों से क्रय केंद्र पर धान का उठाव नहीं हुआ है, जिसके चलते खरीद बंद है. यहां गोदामों की संख्या और अधिक होनी चाहिए , लेकिन दो ही खोला गया है. पालीगंज और बिक्रम में धान गोदाम के बाहर भी रखे जा रहे हंै. जाम की सूचना पर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने आकर लोगों को काफी समझाया और दो दिनों के अंदर धान का उठाव का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष शंभु शरण सिंह, उमेश सिंह, मधुबाला शर्मा, कल्याण सिंह, रमेश सिंह, चुन्नु बाबू, कृष्ण मोहन सिंह, अखिलेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें