संवाददाता,पटना.केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनाधार का दम भरने वाले लालू-नीतीश चुनाव से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में व्याप्त संवैधानिक संकट का एक मात्र हल चुनाव है. पटना हाइकोर्ट ने विधान सभा अध्यक्ष के फैसले को रोक लगा कर लोकतंत्र की रक्षा की है. नीतीश कुमार फिर से सीएम बनने के लिए इस कदर बेचैन हैं कि राज्यपाल के निर्णय का इंतजार करने के बजाय राष्ट्रपति के समक्ष चले गये. दूसरे पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगानेवाले आज काफी खर्च कर दिल्ली जा कर विधायकों को आलीशान होटल की सैर करा रहे हैं. रालोसपा नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष के इशारे पर विधान सभा के प्रभारी सचिव द्वारा विधायकों को विधान सभा में प्रवेश पर रोक लगाने तथा मार्शल द्वारा अपमानित करने की घटना को जनप्रतिनिधियों के साथ अपमान बताया है. पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रो. अभ्यानंद सुमन व मनोज लाल दास मनु ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करते हुए प्रभारी सचिव को बरखास्त करने की मांग की है.पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने बताया कि कुशवाहा 12 को जंदाहा, 13 को सासाराम, काराकाट व नोखा में दूसरे दल से आये नेता के मिलन समारोह में रहेंगे. उस दिन सासाराम में केंद्रीय विद्यालय के नये भवन निर्माण की आधारशिला रखेंगे.
चुनाव से भाग रहे लालू-नीतीश : उपेंद्र कुशवाहा
संवाददाता,पटना.केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनाधार का दम भरने वाले लालू-नीतीश चुनाव से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में व्याप्त संवैधानिक संकट का एक मात्र हल चुनाव है. पटना हाइकोर्ट ने विधान सभा अध्यक्ष के फैसले को रोक लगा कर लोकतंत्र की रक्षा की है. नीतीश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement