मांझी समर्थक नेताओं की बैठक मंगलवार को जदयू नेता व अतिपिछड़ा चेतना मंच के अध्यक्ष अरुण स्टार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. इसमें उद्योग मंत्री भीम सिंह को दलित व वंचित वर्ग के हिमायती मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को राजनीतिक समर्थक देने पर हर्ष जताते हुए संघर्ष में साथ रहने का भरोसा दिया गया.
बैठक में महेश कुमार ठाकुर, राम नरेश चौधरी, दीपक कुमार, अविनाश कुमार, दिलीप साव, सिद्धनाथ प्रसाद, मिथिलेश कुमार, जयप्रकाश पुजारी आदि मौजूद थे. दूसरी ओर, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ व अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल गेट के समीप मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला मंगलवार को जलाया गया.
पुतला दहन का नेतृत्व व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष शशिकांत गुप्ता, व प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र प्रसाद ने की. कार्यक्रम में अतिपिछड़ा के प्रदेश महासचिव शिवपूजन मंडल, संजय राज, रणजीत प्रभाकर, ईश्वर अग्रवाल, महेशचंद्र दिवाकर, प्रमोद गुप्ता, सुनीता बिंद, राजीव गुप्ता, सुनील सिंह, रामू कुमार, रवि रजन, नंदू कुमार, कमलेश कुमार, बबलू घोष, फैज अहमद व मो अली समेत अन्य जदयू नेता शामिल थे. नेताओं ने मांझी से नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनाने में मदद करने की मांग की.